इजरायल-हमास युद्ध को लेकर नए साल में बोलीं प्रियंका गांधी,हमारे बच्चे जश्न मना रहे हैं और गाजा में बच्चों की हत्या हो रही है

 इजरायल-हमास युद्ध को लेकर नए साल में बोलीं प्रियंका गांधी,हमारे बच्चे जश्न मना रहे हैं और गाजा में बच्चों की हत्या हो रही है
Sharing Is Caring:

2023 के आखिरी दिन देशभर में लोगों ने जश्न मनाकर नए साल 2024 का स्वागत किया. इस मौके पर एक दूसरे को बधाई संदेश भी दिए जा रहे हैं. इसी क्रम में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी देशवासियों को बधाई संदेश दिया लेकिन उनके संदेश में एक इजरायल हमास युद्ध में गाजा के अंदर मारे गए लोगों का भी जिक्र था.सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर दिए संदेश में कांग्रेस नेता ने लिखा, “जैसा कि हम नए साल का जश्न मनाते हैं और एक दूसरे को शुभकामना संदेश देते हैं कि हमार जीवन में प्यार, शांति, हंसी और अच्छाई भरी रहे, आइए हम गाजा में अपने भाइयों और बहनों को याद करें जो अपने जीवन, सम्मान और स्वतंत्रता के अधिकार पर सबसे अन्यायपूर्ण और अमानवीय हमले का सामना कर रहे हैं.”‘उन्होंने अपने संदेश में आगे लिखा, “एक तरफ जहां हमारे बच्चे जश्न मना रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ उनके बच्चों की बेरहमी से हत्या की जा रही है।

IMG 20240101 WA0037

दुनिया के तथाकथित नेता चुपचाप देखते रहते हैं और सत्ता के लालच की तलाश में बेफिक्र होकर आगे बढ़ते रहते हैं. फिर ऐसे लाखों लोग हैं जो गाजा में हो रही भयंकर हिंसा को खत्म करने की मांग करते हुए अपनी आवाज उठा रहे हैं और बहादुर दिल वाले वे लाखों लोग हमारे लिए नए कल की आशा लेकर आए हैं. उनमें से एक बनें.”गौरतलब है कि प्रियंका गांधी इजरायल-हमास के बीच चल रहे युद्ध को लेकर मुखर रही हैं और गाजा पर हो रहे हमलों को लेकर वो लगातार युद्धविराम की मांग करती आईं हैं. उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें एक तरफ न्यू ईयर का जश्न मनाते हुए लोग और आतिशबाजी हो रही है तो वहीं दूसरी तरफ गाजा में खंडहर और धमाकों को दिखाया गया है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post