बिहार के नवादा में आज चुनावी रैली को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री मोदी,भाजपा प्रत्याशी विवेक ठाकुर के पक्ष में मांगेगे वोट

 बिहार के नवादा में आज चुनावी रैली को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री मोदी,भाजपा प्रत्याशी विवेक ठाकुर के पक्ष में मांगेगे वोट
Sharing Is Caring:

बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर अब एनडीए और महागठबंधन ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। दोनों गठबंधनों के नेता अब ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं तो प्रत्याशी जनसंपर्क में जुटे हुए हैं। इसी के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज फिर बिहार पहुंच रहे हैं। भाजपा नेताओं के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोेदी आज नवादा में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे और भाजपा के प्रत्याशी विवेक ठाकुर के पक्ष में वोट मांगेंगे। बताया जाता है कि प्रधानमंत्री पहले गया हवाईअड्डे पर उतरेंगे और वहां से हेलीकॉप्टर द्वारा नवादा जाएंगे। इधर, बिहार के चुनावी समर के प्रचार में अब भाजपा के ‘चाणक्य ‘ कहे जाने वाले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी उतरने वाले हैं। बताया जा रहा है कि शाह नौ अप्रैल को औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र के तहत गया जिले के गुरारु बाजार में जनसभा को संबोधित करने वाले हैं। इस बीच, अब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी प्रचार अभियान में उतरने जा रहे हैं। जदयू के नेताओं के मुताबिक, नीतीश आज नवादा में प्रधानमंत्री की जनसभा में मौजूद रहेंगे। मुख्यमंत्री 9 अप्रैल को गया में हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के संरक्षक जीतनराम मांझी और 11 अप्रैल को औरंगाबाद में भाजपा प्रत्याशी सुशील कुमार सिंह के समर्थन में रोड शो करेंगे।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post