सैनिकों के साथ दिवाली मनाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे हिमाचल प्रदेश,जवानों में आज भरेंगे उत्साह

हर साल की तरह इस साल भी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी दिवाली देश के वीर जवानों के साथ मना रहे हैं। दिवाली के अवसर पर पीएम हिमाचल प्रदेश के लेप्चा में सुरक्षा बलों के पास पहुंचे हैं। उन्होंने खुद ट्वीट कर के इस बात की जानकारी दी है।

पीएम मोदी ने रविवार को सबसे पहले देश के नागरिकों को दीपावली की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने लिखा कि यह विशेष त्योहार सभी के जीवन में खुशी, समृद्धि और अद्भुत स्वास्थ्य लाए। इसके कुछ ही देर बाद पीएम ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी कि वह देश के बहादुर सुरक्षा बलों के साथ दिवाली मनाने के लिए हिमाचल प्रदेश के लेप्चा पहुंचे हैं।
Comments