बेरोजगार,निरक्षर और पलायन का अड्डा बना दिया है,लालू-नीतीश पर भड़के प्रशांत किशोर

 बेरोजगार,निरक्षर और पलायन का अड्डा बना दिया है,लालू-नीतीश पर भड़के प्रशांत किशोर
Sharing Is Caring:

प्रशांत किशोर ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा कि बिहार की मौजूदा स्थिति के लिए ये दोनों नेता पूरी तरह से जिम्मेदार हैं. किशोर ने तेजस्वी यादव की आभार यात्रा पर निशाना साधते हुए कहा कि “नवमी फेल” नेता को बिहार की जनता का आभार व्यक्त करना चाहिए कि उन्हें सत्ता से बाहर करने के बावजूद जनता ने उग्र विरोध नहीं किया।वहीं प्रशांत किशोर ने कहा, “जिस जनता को उसके मां-बाप और सरकार ने बेरोजगार, निरक्षर और पलायन का अड्डा बना दिया है।

1000389714

वह जनता अगर आभार व्यक्त करने के बजाए उन्हें मार के भगाती, तो भी सही होता” उन्होंने यह भी कहा कि तेजस्वी यादव जैसे नेता बिहार की समस्याओं को और जटिल बना रहे हैं. प्रशांत किशोर ने ये भी कहा कि तेजस्वी यादव जब विपक्ष में थे तो बिहार की लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति बेहद खराब बताई जाती थी, लेकिन जब उन्हें उपमुख्यमंत्री बना दिया गया, तो वही बिहार उन्हें स्वीटजरलैंड नजर आने लगा।वहीं अमेरिका में राहुल गांधी के भारत के चुनाव आयोग पर उठाए गए सवालों पर प्रशांत किशोर ने सहमति जताई. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार चुनाव आयोग पर अपने हिसाब से काम करवाने का दबाव डालती है. जब प्रशांत किशोर से पूछा गया कि क्या वह बीजेपी की बी-टीम की तरह काम कर रहे हैं, तो उन्होंने जोरदार खंडन किया।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post