जन सुराज के कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज!गांधी मैदान की कराया गया पूर्णतः खाली

पटना के गांधी मैदान में आमरण अनशन पर बैठे जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर को पुलिस आज सुबह हिरासत में लेकर इलाज कराने के लिए पटना एम्स ले गई. एम्स से बाहर निकलने के दौरान काफी संख्या में पीके के समर्थक जुट गए. गांधी मैदान में जो समर्थक उनके साथ बैठे थे वे सभी अस्पताल तक पहुंच गए. यहां से जब पीके को लेकर पुलिस निकली तो अस्पताल के बाहर काफी ज्यादा संख्या में लोग जुट गए थे. समर्थक एंबुलेंस के आगे लेट गए जिसके बाद पुलिस ने उन्हें हटाने के लिए हल्का बल प्रयोग किया.

पीके के समर्थकों की ओर से कहा गया कि पुलिस ने फिर से लाठीचार्ज किया है।जन सुराज के एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर लिखा गया, “नीतीश कुमार की कायरता देखिए, उनकी पुलिस ने पिछले 5 दिनों से ध्वस्त शिक्षा और भ्रष्ट परीक्षा के खिलाफ आमरण अनशन कर रहे प्रशांत किशोर को रात 4 बजे जबरन हिरासत में लिया. साथ में बैठे हजारों युवाओं को अज्ञात जगह पर ले गई.”जन सुराज के एक्स अकाउंट एक और पोस्ट में लिखा गया, “पुलिस प्रशासन ने प्रशांत किशोर को गांधी मैदान से एम्स ले जाकर अनशन तुड़वाने का प्रयास किया. अनशन तुड़वाने में विफल होने पर प्रशासन, प्रशांत किशोर को नए जगह पर ले जाने की कोशिश कर रही है. एम्स के बाहर प्रशांत किशोर को देखने उमड़ी भीड़ पर पुलिस ने बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज किया.”