पुलिस और प्रशांत किशोर के समर्थक हुए आमने-सामने,बोले-इनका जीना हराम कर देंगे

राजधानी पटना में प्रशांत किशोर पर लाठीचार्ज का मामला सामने आया है. जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर अपने समर्थकों के साथ बिहार विधानसभा का घेराव करने जा रहे थे. सुरक्षा के लिए पुलिस पहले से बैरिकेडिंग लगायी हुई थी. प्रशांत किशोर के साथ जन सुराज समर्थक बैरिकेडिंग तोड़कर आगे बढ़ने लगे तो पुलिस ने रोकने के लिए लाठी चलाई. इस दौरान एक समर्थक जख्मी भी हो गया है.पुलिस की कार्रवाई के बाद प्रशांत किशोर ने कहा कि हमलोग शांतिपूर्वक जाकर सीएम को ज्ञापन देना चाहते हैं. पिछले 2 वर्ष में 94 लाख परिवार को दो-दो लाख रुपये देने का वादा किया था. आज तक एक भी परिवार को एक रुपया तक नहीं मिला. प्रशांत किशोर ने कहा कि ज्ञापन में एक करोड़ लोगों ने हस्ताक्षर किया है, जिसे हम सरकार को देना चाहते हैं।लाठीचार्ज पर प्रशांत किशोर ने कहा कि जवाब तो ऐसा देंगे कि पूरा बिहार देखेगा. आप देखते जाइये, नीतीश कुमार को उनके घर में नहीं घेर लिए तो दो देख लेना. ये पुलिस प्रशासन कुछ नहीं कर सकता है.

एक लाख लोगों को लेकर पहुंचेंगे.हाल में जन सुराज में शामिल यूट्यूबर मनीष कश्यप ने कहा कि भूमिहीन परिवारों को तीन डिसमिल जमीन मिलना चाहिए. मनीष कश्यप ने कहा कि सरकरा ने था कि हर युवाओं को 2-2 लाख रुपए रोजगार करने के लिए देंगे, लेकिन उसका लाभ अभी तक नहीं मिला. अंचल स्तर पर जमीन सर्वे में धांधली रूकना चाहिए।बता दें कि प्रशांत किशोर अपने समर्थकों के साथ जनता का मुद्दा लेकर सरकार को ज्ञापन देने जा रहे थे. इस दौरान सीएम नीतीश कुमार से मिलना था, लेकिन विधानसभा का मानसून सत्र चलने के कारण नेताओं को शहर के सरदार पटेल गोलंबर पर रोक दिया गया।