राहुल और उनके परिवार पर अंगुली उठाना बीजेपी का राजनीतिक चाल-सीएम सुक्खू का तीखा हमला

 राहुल और उनके परिवार पर अंगुली उठाना बीजेपी का राजनीतिक चाल-सीएम सुक्खू का तीखा हमला
Sharing Is Caring:

कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सजा सुनाए जाने के मामले पर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि राहुल और उनके परिवार पर अंगुली उठाना राजनीतिक चाल है. उनके परिवार ने देश की एकता और अखंडता के लिए अपनी दादी और अपने पिता को खोया है. सीएम सुक्खू ने कहा कि सांसद राहुल गांधी ही एकमात्र ऐसे नेता हैं जिन्होंने लोकतंत्र को बचाने की खातिर कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक पैदल चल कर यात्रा की. 2a0199116ed6682d1684369683bff5391669516202220594 originalवो कांग्रेस नेता राहुल पर उंगली उठाकर झूठ को सत्य बताना चाहते हैं।वही बता दें कि राहुल गांधी को सजा सुनाए जाने के बाद कांग्रेस भी अलर्ट हो गई है. पार्टी ने अपने नेताओं की आज शाम अहम बैठक बुलाई है. कांग्रेस ने आज शाम 5 बजे पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अगुवाई में दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में अपनी संचालन समिति के सदस्यों और प्रदेश अध्यक्षों समेत कई नेताओं की तत्काल बैठक बुलाई है.BJPवही आपकों बतातें चले कि इधर जेपी नड्डा ने कई ट्वीट कर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला किया. उन्होंने अपने ट्वीट में कहा, “सूरत की सेशंस कोर्ट ने गुरुवार को ओबीसी समाज के प्रति आपत्तिजनक बयान पर राहुल गांधी को सजा सुनाई है. लेकिन वो और उनकी कांग्रेस पार्टी अभी भी अपने अहंकार के आगे अपने बयान पर अड़ी रही जिसने ओबीसी समाज के लोगों की भावनाओं को आहत भी किया. 123अब पूरा अन्य पिछड़ा वर्ग का समाज प्रजातांत्रिक ढंग से राहुल गांधी से उनके इस अपमान का बदला लेगा.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post