राहुल और उनके परिवार पर अंगुली उठाना बीजेपी का राजनीतिक चाल-सीएम सुक्खू का तीखा हमला

कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सजा सुनाए जाने के मामले पर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि राहुल और उनके परिवार पर अंगुली उठाना राजनीतिक चाल है. उनके परिवार ने देश की एकता और अखंडता के लिए अपनी दादी और अपने पिता को खोया है. सीएम सुक्खू ने कहा कि सांसद राहुल गांधी ही एकमात्र ऐसे नेता हैं जिन्होंने लोकतंत्र को बचाने की खातिर कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक पैदल चल कर यात्रा की. वो कांग्रेस नेता राहुल पर उंगली उठाकर झूठ को सत्य बताना चाहते हैं।वही बता दें कि राहुल गांधी को सजा सुनाए जाने के बाद कांग्रेस भी अलर्ट हो गई है. पार्टी ने अपने नेताओं की आज शाम अहम बैठक बुलाई है. कांग्रेस ने आज शाम 5 बजे पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अगुवाई में दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में अपनी संचालन समिति के सदस्यों और प्रदेश अध्यक्षों समेत कई नेताओं की तत्काल बैठक बुलाई है.
वही आपकों बतातें चले कि इधर जेपी नड्डा ने कई ट्वीट कर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला किया. उन्होंने अपने ट्वीट में कहा, “सूरत की सेशंस कोर्ट ने गुरुवार को ओबीसी समाज के प्रति आपत्तिजनक बयान पर राहुल गांधी को सजा सुनाई है. लेकिन वो और उनकी कांग्रेस पार्टी अभी भी अपने अहंकार के आगे अपने बयान पर अड़ी रही जिसने ओबीसी समाज के लोगों की भावनाओं को आहत भी किया.
अब पूरा अन्य पिछड़ा वर्ग का समाज प्रजातांत्रिक ढंग से राहुल गांधी से उनके इस अपमान का बदला लेगा.