मणिपुर दौरे से पहले पीएम मोदी का सुरक्षा व्यवस्था किया गया टाइट,आदेश का पालन न करने पर होगी कानूनी कार्रवाई

 मणिपुर दौरे से पहले पीएम मोदी का सुरक्षा व्यवस्था किया गया टाइट,आदेश का पालन न करने पर होगी कानूनी कार्रवाई
Sharing Is Caring:

मणिपुर सरकार के मुताबिक 13 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी राज्य का दौरा कर सकते हैं. मणिपुर में मैतेई और कुकी समुदाय के बीच जातीय हिंसा भड़कने के बाद पीएम मोदी का यह पहला दौरा होगा. पीएम की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सरकार ने चुराचांदपुर जिले में एयर गन पर बैन लगा दिया है. हालांकि पीएम के इस दौरे को लेकर कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी गई है.चुराचांदपुर के जिला मजिस्ट्रेट धरुण कुमार ने एक आदेश जारी करते हुए कहा कि पीएम की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिले में एयर गन के इस्तेमाल करने, उसको ले जाने और दिखाने पर बैन लगा दिया गया है. उन्होंने कहा कि अगर ऐसा करता हुआ कोई पकड़ा जाता है, तो उसपर तत्काल उचित कार्रवाई की जाएगी.

1000585701

सरकार की तरफ से जारी एक आदेश में कहा गया कि चुराचांदपुर जिले में पीएम के दौरा करने का कार्यक्रम है. इस कार्यक्रम को सही ढंग से कराने के लिए व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है. उन्होंने कहा कि ऐसे में अगर किसी के पास एयर गन दिखती है तो इससे लोगों में घबराहट और सुरक्षा के लिए खतरा पैदा हो सकता है, जिसको ध्यान में रखते हुए एयर गन के इस्तेमाल या उसे अपने पास रखने पर सख्त मनाई है.अधिकारी ने कहा कि इस आदेश का उल्लंघन करने वाले किसी भी व्यक्ति पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि चुराचांदपुर के पुलिस अधीक्षक यह तय करेंगे कि इस आदेश का पालन हो रहा है या नहीं.माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी दो दिन बाद मणिपुर का दौरा कर सकते हैं. पीएम के इस दौरे को लेकर नई दिल्ली या इंफाल की तरफ से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. हालांकि इस दौरे को लेकर राज्य में कई बैठकें आयोजित की गई हैं.बता दें कि चुराचांदपुर आदिवासी कुकी समुदाय का गढ़ है. मई 2023 में कुकी और मैतेई समुदाय के बीच जातीय हिंसा भड़कने के बाद सीएम को इस्तीफा देना पड़ा और यहां राष्ट्रपति शासन लागू हो गया. इस हिंसा में 250 से भी अधिक लोगों की मौंत हो गई और कई लोग बेघर हो गए. हिंसा के बाद प्रधानमंत्री मोदी की यह पहली मणिपुर यात्रा होगी।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post