नई संसद भवन से पीएम मोदी का पहला भाषण आया सामने,कहा-‘नए संकल्प के साथ नए संसद भवन आए, कड़वाहट भुलाकर बढ़ना है आगे’

 नई संसद भवन से पीएम मोदी का पहला भाषण आया सामने,कहा-‘नए संकल्प के साथ नए संसद भवन आए, कड़वाहट भुलाकर बढ़ना है आगे’
Sharing Is Caring:

नए संसद भवन में लोकसभा की कार्यवाही शुरू गई है. नए संसद भवन में अपने पहले संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, चंद्रयान-3 की सफलता पर भारत को गर्व है. हम नए संकल्प से नए संसद भवन आए हैं. हमें कड़वाहट भुलाकर आगे बढ़ना है. ये भवन नया है. सब व्यवस्थाएं नई हैं. सबकुछ नया है, लेकिन कल और आज को जोड़ते हुए बहुत बड़ी विरासत है जो नई नहीं है, पुरानी है।कांग्रेस सांसद और विपक्ष के अन्य सांसदों ने नई बिल्डिंग में अलग से प्रवेश किया।

IMG 20230919 WA0033

लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी, सांसद राहुल गांधी, गौरव गोगोई और अन्य लोगों ने संसद के नए भवन में एक साथ एंट्री की।128वें संविधान संशोधन के जरिए महिला आरक्षण विधेयक पेश किया जाएगा. कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल महिला आरक्षण बिल पेश कर सकते हैं. इसके बाद बिल को सदन में पारित कराने के लिए कल 20 सितंबर को चर्चा होगी. 21 सितंबर को राज्यसभा में पेश किया जा सकता है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post