पीएम मोदी आज गोहाना में करेंगे रैली,हरियाणा के रण में दिखाएंगे अपनी ताकत

 पीएम मोदी आज गोहाना में करेंगे रैली,हरियाणा के रण में दिखाएंगे अपनी ताकत
Sharing Is Caring:

हरियाणा विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे सियासी पारा भी हाई होता जा रहा है. सभी 90 सीटों पर 5 अक्टूबर को वहां मतदान होंगे. इससे पहले हर पार्टी खूब जोर लगा रही है. इसी बीच पीएम नरेंद्र मोदी भी आज हरियाणा में चुनावी रैली करने वाले हैं. इस बात की जानकारी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने दी और कहा कि बुधवार (25 सितंबर) को गोहाना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली होगी, जिसमें 22 विधानसभाओं से कार्यकर्ता और उम्मीदवार भाग लेंगे।जिन 22 विधानसभाओं में पीएम मोदी रैली करने वाले हैं. इनमें से 9 विधानसभा रोहतक की, 9 विधानसभा सोनीपत की और 4 विधानसभा पानीपत की शामिल हैं, जहां कार्यकर्ता और उम्मीदवार इस चुनावी रैली में शामिल होंगे. हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर खुद पीएम मोदी ने भी एक्स पर पोस्ट भी की. उन्होंने मंगलवार को एक्स लिखा कि वह बुधवार को 12 बजे रैली करेंगे।पीएम मोदी ने लिखा, ‘हरियाणा ने विधानसभा चुनाव में भाजपा को भारी बहुमत से जिताने का पक्का इरादा कर लिया है. लोकतंत्र के उत्सव में उत्साह और उमंग के इसी माहौल के बीच कल दोपहर 12 बजे सोनीपत की रैली में जनता-जनार्दन का आशीर्वाद प्राप्त करने का सौभाग्य मिलेगा. यह रैली पीएम मोदी के अमेरिका के दौरे के तुरंत बाद होने जा रही है.’ हरियाणा चुनाव के नतीजे 8 अक्टूबर को जारी किए जाएंगे।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post