पीएम मोदी आज गोरखपुर में 2 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी

 पीएम मोदी आज गोरखपुर में 2 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी
Sharing Is Caring:

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ के दौरे पर हैं। वह दोनों राज्यों को बड़ी सौगात देंगे। इस दौरान वह कई कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे। गोरखपुर में वह गीता प्रेस शताब्दी समारोह में शामिल होंगे। पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में रात्रि प्रवास भी करेंगे। इसके बाद 8 जुलाई को भी उन्हें दो अन्य राज्यों का दौरा करना है। इस दौरान वह 50 हजार करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। पीएम मोदी आज सबसे पहले छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंचेंगे। 6 3 scaled e1668152096318 1रायपुर में स्थित साइंस कॉलेज में सुबह 10 बजकर 45 मिनट पर कार्यक्रम है। रायपुर को वह 7600 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात देंगे।पीएम मोदी रायपुर से सीधे उत्तर प्रदेश के गोरखपुर पहुंचेंगे। दोपहर में वह गोरखपुर गीता प्रेस शताब्दी समारोह के समापन समारोह में हिस्सा लेंगे। कार्यक्रम के दौरान वह लीला चित्र मंदिर जाएंगे और गीता प्रेस के ट्रस्टियों के साथ फोटो सेशन भी करेंगे।modi vande bharat large 1839 8 इसके बाद उनका एक जनसभा को संबोधित करने का भी कार्यक्रम है। पीएम मोदी तीन बजकर 40 मिनट पर गोरखपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक से गोरखपुर-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस और जोधपुर-अहमदाबाद वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post