जम्मू-कश्मीर के रण में 14 सितंबर को उतरेंगे पीएम मोदी,कई रैलियों को करेंगे संबोधित

 जम्मू-कश्मीर के रण में 14 सितंबर को उतरेंगे पीएम मोदी,कई रैलियों को करेंगे संबोधित
Sharing Is Caring:

जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी जम्मू-कश्मीर का चुनावी मोर्चा संभालने के लिए तैयार हो गए हैं। पीएम मोदी 14 सितंबर से जम्मू-कश्मीर में विभिन्न चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी भाजपा की होने वाली प्रमुख रैलियों के साथ-साथ जम्मू और कश्मीर में भाजपा के चुनाव अभियान को गति देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।बता दें कि जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों के तहत चुनाव होने हैं। तीन चरणों में पहले चरण का मतदान 18 सितंबर, दूसरे चरण का मतदान 25 सितंबर और तीसरे चरण का मतदान 1 अक्टूबर को होना है।

1000388002

वहीं चुनाव के नतीजे 8 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे। गौरतलब है कि अनुच्छेद 370 के प्रावधानों के बाद 2024 का चुनाव घाटी में पहला चुनाव होगा। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित कर दिया, जिसका असर इस बार के विधानसभा चुनाव पर देखने को मिलने वाला है।इससे पहले 2014 के पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 25 सीटें जीती थीं और इस बार वह पुनर्जीवित कांग्रेस की चुनौती से बचने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। बता दें कि कांग्रेस पार्टी ने राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ गठबंधन किया है। दोनों पार्टियां मिलकर चुनाव लड़ेंगी, जिसे बीजेपी के लिए बड़ी चुनौती माना जा रहा है। वहीं भारतीय जनता पार्टी भी स्टार प्रचारकों में पीएम मोदी से लेकर अमित शाह, राजनाथ सिंह और सीएम योगी सहित बड़े दिग्गजों को उतारने वाली है। ऐसे में जम्मू-कश्मीर चुनाव काफी दिलचस्प होने वाला है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post