थोड़ी देर में मोतिहारी में रहेंगे पीएम मोदी,बिहार को देंगे कई बड़ी सौगात

 थोड़ी देर में मोतिहारी में रहेंगे पीएम मोदी,बिहार को देंगे कई बड़ी सौगात
Sharing Is Caring:

एनडीए ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर पूरी ताकत झोंक दी है. इसी क्रम में आज एक बार फिर पीएम मोदी बिहार आ रहे हैं. वो 7200 करोड़ से अधिक की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. पीएम मोदी के मिनट टू मिनट क्या कुछ कार्यक्रम हैं. इससे जुड़ा अपडेट आ गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 8:50 पर दिल्ली एयरपोर्ट से रवाना होंगे. साढ़े 10 बजे वो दरभंगा एयरपोर्ट पहुंचेंगे और 10 बजकर 35 मिनट पर दरभंगा एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर के जरिए मोतिहारी के लिए रवाना होंगे. इसके बाद 11 बजकर 20 मिनट पर प्रधानमंत्री मोदी मोतिहारी की पुलिस लाइन के हेलीपैड पर पहुंचेंगे और फिर 11 बजकर 25 मिनट पर पीएम मोदी सड़क मार्ग से गांधी मैदान के लिए रवाना होंगे.

1000553380

11:30 वो मोतिहारी के गांधी मैदान में पहुंचेंगे.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11:30 से लेकर 12:45 तक मोतिहारी के गांधी मैदान में रहेंगे. साथ ही 7200 करोड़ से अधिक की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. 12:45 पर प्रधानमंत्री सड़क मार्ग के जरिए रवाना होंगे और 12:50 पर मोतिहारी पुलिस लाइन पहुंचेंगे.कार्यक्रम के बाद 12:55 पर पीएम हेलीकॉप्टर के जरिए दरभंगा के लिए रवाना होंगे. वहीं, 1:40 पर प्रधानमंत्री मोदी दरभंगा एयरपोर्ट पहुंचेंगे और वहां से दुर्गापुर के लिए रवाना होंगे. 2:35 पर प्रधानमंत्री पश्चिम बंगाल स्थित दुर्गापुर पहुंचेंगे. गांधी मैदान में जनसभा की भव्य तैयारियां हो चुकी हैं. मैदान में 6 से 7 विशाल हैंगर लगाए गए हैं, ताकि लोग छांव में बैठकर पीएम का भाषण सुन सकें. इस विशाल जनसभा में 4 लाख लोगों के पहुंचने की जानकारी है.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मिशन बिहार जारी है. पीएम मोदी अब तक 52 बार बिहार का दौरा कर चुके हैं. इस साल यह उनका पांचवां दौरा है. अब तक बिहार को कुल 80000 करोड़ रुपये की योजनाएं मिल चुकी हैं।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post