पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर साधा निशाना,कहा-मैं गणेश पूजा में चला गया तो कांग्रेस को तकलीफ होने लगी..

 पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर साधा निशाना,कहा-मैं गणेश पूजा में चला गया तो कांग्रेस को तकलीफ होने लगी..
Sharing Is Caring:

महाराष्ट्र के वर्धा में प्रधानमंत्री मोदी ने पीएम विश्वकर्मा योजना की पहली वर्षगांठ के मौके पर कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कांग्रेस को सबसे भ्रष्ट पार्टी कहा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोगों को गणपति पूजा से भी नफरत है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मैं गणेश पूजा में चला गया तो कांग्रेस को तकलीफ होने लगी. प्रधानमंत्री मोदी ने इसी दौरान बिना नाम लिये राहुल गांधी पर भी निशाना साधा. न्होंने कहा- आज कांग्रेस के लोगों की भाषा, उनकी बोली, विदेशी धरती पर जाकर देश को तोड़ने की बात करना, भारतीय संस्कृति और आस्था का अपमान करना इनकी नई पहचान है।

1000393628

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पिछली सरकारों की दलित, पिछड़े विरोधी मानसिकता के चलते विश्वकर्मा समाज को कभी आगे नहीं आने दिया गया. पीएम मोदी ने कहा कि दुर्भाग्य से पिछले सत्तर साल में किसी भी सरकार ने ग्रामीण उद्योग और स्वदेशी पारंपरिक हुनर को आगे बढ़ाने या विश्वकर्मा समाज की समृद्धि के लिए काम नहीं किया. लेकिन पिछले एक साल में ही 8 लाख से ज्यादा कारीगरों को प्रशिक्षण दिया गया है. केवल महाराष्ट्र में 60 हजार से ज्यादा लोगों को ट्रेनिंग दी जा रही है।प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस को तो गणपति पूजा से भी नफरत है. ये पूजा का भी विरोध करते हैं. तुष्टीकरण के लिए कुछ भी कर सकते हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार ने गणपति बप्पा को भी सलाखों के पीछे रखा. गणपति की जिस मूर्ति की लोग पूजा कर रहे थे, उसे पुलिस वैन में कैद करवा दिया. प्रधानमंत्री ने कहा- पूरा देश गणपति के इस अपमान से आक्रोशित है. उन्होंने कहा हैरत है कि कांग्रेस के सहयोगी भी खामोश हैं. पीएम ने कहा- लेकिन हमें हर हाल में परंपरा औऱ प्रगति के साथ खड़ा होना है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post