भारत मंडपम में आयोजित भारत टेक्स 2025 में बोले पीएम मोदी-हमने जो बीज रोपा है वो आज वट वृक्ष बनने की राह पर है

 भारत मंडपम में आयोजित भारत टेक्स 2025 में बोले पीएम मोदी-हमने जो बीज रोपा है वो आज वट वृक्ष बनने की राह पर है
Sharing Is Caring:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को नई दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित भारत टेक्स 2025 में भाग लिया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भारत मंडपम में जो बीज हमने बोया था, वह अब वटवृक्ष बनने की राह पर है. भारत टेक्स अब एक मेगा ग्लोबल टेक्सटाइल इवेंट बन चुका है, जो उद्योग जगत के नेताओं के लिए साझेदारी और सहयोग का मंच प्रदान कर रहा है. यहां आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को स्थानीय से वैश्विक बनने का अवसर मिल रहा है.प्रधानमंत्री ने बताया कि भारत टेक्स एक प्रमुख वैश्विक आयोजन बन गया है, जिसमें 120 से अधिक देश भाग ले रहे हैं. उन्होंने बैंकिंग क्षेत्र से कपड़ा उद्योग को सहायता प्रदान करने का आग्रह किया, क्योंकि केवल 75 करोड़ रुपये के निवेश से 2,000 लोगों को रोजगार मिल सकता है.प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी बताया कि पिछले वर्ष भारत के वस्त्र और परिधान निर्यात में सात प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है. वर्तमान में, भारत दुनिया का छठा सबसे बड़ा कपड़ा निर्यातक है, और हमारा लक्ष्य 2030 तक इसे मौजूदा तीन लाख करोड़ रुपये से बढ़ाकर नौ लाख करोड़ रुपये करना है.उन्होंने यह भी कहा कि हमारा ध्यान तकनीकी वस्त्र क्षेत्र पर है, और भारत इस क्षेत्र में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहा है.

1000478890

प्रधानमंत्री ने बताया कि भारत उच्च श्रेणी के कार्बन फाइबर के विनिर्माण की दिशा में आगे बढ़ रहा है, और कपड़ा क्षेत्र के लिए कुशल प्रतिभा पूल बनाने पर काम कर रहा है.सांस्कृतिक विविधता वस्त्र उद्योग के विस्तार का माध्यम बनेउन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने कहा कि पिछले साल भारत टैक्स से जुड़ने के बाद बड़े स्तर पर नए खरीददार मिले और बिजनेस का विस्तार हुआ. डिमांड इतने हैं कि हम पहुंच नहीं पाते हैं. मैं बैंकिंग सेक्टर के लोगों से कहूंगा कि इनकी जो प्राथमिकता हैं, उन्हें दिया जाएगा. इस आयोजन से टेक्सटाइल सेक्टर में निवेश सहित अन्य पहलुओं को बढ़ावा मिलेगा.उन्होंने कहा कि भारत टेक्स के कार्यक्रम में परिधान से जरिए सांस्कृतिक विविधता के भी दर्शन होते हैं. यह सही समय है, ऐसे आयोजन के जरिए हमारी विविधता और विशेषता वस्त्र उद्योग के विस्तार का माध्यम बने.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post