मणिशंकर अय्यर के बयान पर PM मोदी ने किया पलटवार,पाकिस्तान में परमाणु बम बेचने की आ गई नौबत

 मणिशंकर अय्यर के बयान पर PM मोदी ने किया पलटवार,पाकिस्तान में परमाणु बम बेचने की आ गई नौबत
Sharing Is Caring:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार (11 मई) को कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के ‘पाकिस्तान के पास परमाणु बम है’ वाले बयान पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस बार-बार अपने ही देश को डराने की कोशिश करती है, वह कहते हैं कि संभल कर चलो पाकिस्तान के पास एटम बम है. पीएम मोदी ने आगे कहा कि पाकिस्तान की हालत आज ऐसी है कि अब उसको बम बेचने की नौबत आ गई है, लेकिन उसके लिए भी कोई खरीददार नहीं मिल रहा.दरअसल, मणिशंकर अय्यर ने एक इंटरव्यू में कहा था कि पाकिस्तान के पास परमाणु बम है. हमारे पास भी बम है, लेकिन अगर कोई लाहौर पर बम गिराता है तो रेडिएशन 8 सेकेंड में अमृतसर भी पहुंच सकता है. उन्होंने आगे पाकिस्तान संग सम्मान से पेश आने की भी बात की. उन्होंने कहा कि अगर हम पाकिस्तान का सम्मान करते हैं तो वह शांतिपूर्ण तरीके से रहेगा. अगर हम उन्हें नकारते हैं तो वहां कोई शख्स भारत पर बम लॉन्च करने का फैसला कर सकता है.ओडिशा के कंधमाल में एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “एक वो दिन था, जब भारत ने दुनिया को अपने सामर्थ्य से परिचित कराया था. दूसरी तरफ कांग्रेस बार-बार अपने ही देश को डराने की कोशिश करती है. वो कहते हैं कि ‘संभल कर चलो, पाकिस्तान के पास एटम बम है. यह मरे पड़े लोग यह देश के मन को भी मार रहे हैं. कांग्रेस का हमेशा ऐसा ही रवैया है.”उन्होंने आगे कहा, “आज पाकिस्तान की हालत यह है कि अब वे बम बेचने के लिए निकले हैं. वो भी कोई नहीं खरीद रहा. कांग्रेस के इसी कमजोर रवैये के कारण जम्मू-कश्मीर के लोगों ने 60 साल तक आतंक भुगता है. देश ने इतने आतंकी हमले झेले हैं जो देश भूल नहीं सकता. 26/11 के मुंबई के भयंकर आतंकी हमले के बाद इनकी हिम्मत नहीं हुई की वे आतंकवाद के सरपरस्त पर कार्रवाई करें।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post