ब्राजील में पीएम मोदी को मिला सर्वोच्च नागरिक सम्मान,दोनों देशों की दिखी एकजुटता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 देशों के दौरे पर हैं और ब्राजील दौरे के दौरान उन्हें देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ग्रैंड कॉलर ऑफ द नेशनल ऑर्डर ऑफ द सदर्न क्रॉस से सम्मानित किया गया. ब्राजील के राष्ट्रपति लुईस इनासियो लूला डी सिल्वा ने पीएम मोदी को द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने और प्रमुख वैश्विक मंचों पर भारत तथा ब्राजील सहयोग बढ़ाने में उल्लेखनीय योगदान के लिए यह सम्मान दिया.ब्राजील के सर्वोच्च नागरिक सम्मान हासिल करने के बाद पीएम मोदी ने राष्ट्रपति लूला के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता के बाद कहा, “आज राष्ट्रपति द्वारा ब्राजील के सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित होना न केवल मेरे लिए, बल्कि 140 करोड़ भारतीयों के लिए भी अत्यंत गौरव और भावना का क्षण है.” उन्होंने आगे कहा, “मैं उनके (राष्ट्रपति लूला), ब्राजील सरकार और ब्राजील की लोगों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं.”मई 2014 में मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद से किसी विदेशी सरकार की ओर से उन्हें दिया गया यह 26वां अंतरराष्ट्रीय सम्मान है.

पीएम मोदी ब्राजील के राष्ट्रपति लूला के न्यौते पर ब्राजील की राजकीय यात्रा पर थे. ब्राजील का दौरा खत्म करने के बाद पीएम मोदी अपने इस दौरे के अंतिम पड़ाव के लिए रवाना होंगे. ब्राजील से वह अफ्रीकी देश नामीबिया के दौरे पर होंगे।पीएम मोदी और राष्ट्रपति लूला ने कल मंगलवार (स्थानीय समय) को ब्रासीलिया के अल्वोराडा पैलेस में बैठक की. इससे पहले पीएम मोदी का कल ब्राजील के अल्वोराडा पैलेस में गर्मजोशी से स्वागत किया गया. अपनी यात्रा के दौरान पीएम मोदी ने राष्ट्रपति लूला के साथ बैठक की और रियो डी जेनेरियो में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में शामिल हुए. ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के इतर पीएम मोदी ने दुनिया के कई नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें भी कीं।पीएम मोदी ने कहा कि रक्षा के क्षेत्र में हमारा बढ़ता सहयोग हमारे दोनों देशों के बीच गहरे पारस्परिक विश्वास को दर्शाता है. हम अपने रक्षा उद्योगों को जोड़ने और इस साझेदारी को और मजबूत करने की अपनी कोशिशों को जारी रखेंगे. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और सुपर कंप्यूटर के क्षेत्र में हमारा सहयोग लगातार बढ़ रहा है. यह समावेशी विकास और मानव-केंद्रित इनोवेशन के लिए हमारे साझा दृष्टिकोण को दर्शाता है।