भगवान बिरसा मुंडा को पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि,थोड़ी देर बाद 24000 करोड़ रुपये के परियोजनाओं की करेंगे शुरुआत

 भगवान बिरसा मुंडा को पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि,थोड़ी देर बाद 24000 करोड़ रुपये के परियोजनाओं की करेंगे शुरुआत
Sharing Is Caring:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को रांची में भगवान बिरसा मुंडा मेमोरियल पार्क और स्वतंत्रता सेनानी संग्रहालय का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस दौरान झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा और झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन भी मौजूद रहे. बता दें कि आज भगवान बिरसा मुंडा की जयंती है।

IMG 20231115 WA0009

पीएम मोदी आज भगवान बिरसा मुंडा के पैतृक गांव खूंटी जाएंगे. यहां वो बिरसा मुंडा के वंशजों से मुलाकात करेंगे. पीएम मोदी यहां एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. यहीं से वो 24 हजार करोड़ रुपये के विकास परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे. बता दें कि पीएम मोदी मंगलवार की रात दो दिवसीय दौरे पर झारखंड पहुंचे थे. एयरपोर्ट पर उनका जोरदार स्वागत किया गया था. पीएम मोदी रात में राजभवन में ठहरे थे।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post