भगवान बिरसा मुंडा को पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि,थोड़ी देर बाद 24000 करोड़ रुपये के परियोजनाओं की करेंगे शुरुआत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को रांची में भगवान बिरसा मुंडा मेमोरियल पार्क और स्वतंत्रता सेनानी संग्रहालय का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस दौरान झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा और झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन भी मौजूद रहे. बता दें कि आज भगवान बिरसा मुंडा की जयंती है।

पीएम मोदी आज भगवान बिरसा मुंडा के पैतृक गांव खूंटी जाएंगे. यहां वो बिरसा मुंडा के वंशजों से मुलाकात करेंगे. पीएम मोदी यहां एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. यहीं से वो 24 हजार करोड़ रुपये के विकास परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे. बता दें कि पीएम मोदी मंगलवार की रात दो दिवसीय दौरे पर झारखंड पहुंचे थे. एयरपोर्ट पर उनका जोरदार स्वागत किया गया था. पीएम मोदी रात में राजभवन में ठहरे थे।