पीएम मोदी ने कल्कि धाम की आज रखी आधारशिला,बोले आचार्य प्रमोद-18 साल पुराना सपना हो रहा पूरा
पीएम मोदी ने कल्कि धाम की आधारशिला रखी. कांग्रेस से निष्कासित नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने पीएम मोदी, सीएम योगी समेत तमाम नेताओं को कल्कि धाम के शिलान्यास कार्यक्रम का न्योता दिया था. पीएम मोदी ने इसे स्वीकार कर लिया. पीएम मोदी संभल में कई योजनाओं का भी शिलान्यास करेंगे।आचार्य प्रमोद कृष्णम ने इस मौके पर कहा कि हजारों संत आज सनातन धर्म का सपना पूरा करने के लिए इकट्ठा हुए हैं. ये जो सपना हमने 18 साल पहे देखा था. उन्होंने कहा, जैसे शबरी को विश्वास था कि राम आएंगे, वैसे ही आचार्य कृष्णम को ये विश्वास था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आएंगे. आपने मुझे लिखित में कुछ नहीं दिया, लेकिन मुझे शबरी जैसा ही भरोसा था।
Comments