प्रचंड जीत पर छठी मैया का पीएम मोदी ने लगाया नारा,पासवान-कुशवाहा,मांझी को दी बधाई

 प्रचंड जीत पर छठी मैया का पीएम मोदी ने लगाया नारा,पासवान-कुशवाहा,मांझी को दी बधाई
Sharing Is Caring:

बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) को मिले जनादेश के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा मुख्यालय पहुंचे। उन्होंने इस ऐतिहासिक जीत के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, एनडीए के सहयोगियों- चिराग पासवान, उपेंद्र कुशवाहा और जीतन राम मांझी को बधाई दी। पीएम ने अपने संबोधन की शुरुआत करते हुए छठी मैया की जय के नारे भी लगाए।पीएम मोदी ने कहा, “यहां उत्साह और उमंग से भरे हुए आप सभी साथियों- जय छठी मैया। यह अटूट विश्वास बिहार के लोगों ने बिल्कुल गर्दा उड़ा दिया है। आज बिहार के हर घर में मखाने की खीर बनाना पक्का कर दिया है। मुझे खुशी हुई है कि यहां भी मखाना की खीर सबको खिलाई गई है।

IMG 20251114 WA0029

हम अपनी मेहनत से जनता का दिल खुश करते रहते हैं और हमको जनता जनार्दन का दिल चुराकर बैठे हैं।”पीएम मोदी ने इस जनादेश को सुशासन, विकास और एनडीए के विजन की जीत बताया है। पीएम मोदी के अलावा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और अन्य नेता भी पार्टी मुख्यालय में मौजूद हैं। भाजपा-जदयू नीत एनडीए को मिली इस अभूतपूर्व सफलता का जश्न मनाने के लिए सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ता और नेता भी भाजपा मुख्यालय पहुंचे हैं।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post