पीएम मोदी ने आज किया अयोध्या रेलवे स्टेशन का उद्घाटन,छह वंदे भारत समेत आठ ट्रेनों को भी दिखाई हरी झंडी

 पीएम मोदी ने आज किया अयोध्या रेलवे स्टेशन का उद्घाटन,छह वंदे भारत समेत आठ ट्रेनों को भी दिखाई हरी झंडी
Sharing Is Caring:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के अयोध्या शहर पहुंच चुके हैं. पीएम मोदी ने यहां भव्य रोड शो किया. इस दौरान लोगों ने उन पर पुष्प वर्षा की और जय श्री राम के नारों के साथ उनका स्वागत किया. पीएम यहां पुनर्विकसित रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया. अब वह नए एयरपोर्ट का उद्घाटन करने वाले हैं. इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी अयोध्या समेत यूपी को 15000 करोड़ रुपये की सौगात देंगे।उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री का स्वागत किया और उन्हें फूल भेंट किए. पीएम मोदी ने अयोध्या में एक घंटे तक रोड शो किया, जिसमें सड़क के दोनों तरफ लोगों की भीड़ दिखाई दी।

IMG 20231230 WA0018

लोगों को जय श्रीराम के नारे लगाते हुए भी सुना गया. पीएम पर फूल भी बरसाए गए. रोड शो में जनसैलाब देखने को मिला, जो पीएम की तरफ हाथ हिलाकर उनका स्वागत कर रहे थे।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पुनर्विकसित अयोध्या रेलवे स्टेशन का उद्घाटन कर दिया. उन्होंने दो नई अमृत भारत व छह नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी भी दिखा दी है. इसके अलावा पीएम मोदी कई अन्य रेल परियोजनाओं को भी देश को समर्पित कर दिया है. इस दौरान उनके साथ रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी मौजूद रहे हैं. पीएम ने ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने से पहले उसमें बैठे बच्चों से बात भी की।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post