मिजोरम में पीएम मोदी ने किया 9 हजार से ज्यादा की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन,दिया बड़ा तोहफा

 मिजोरम में पीएम मोदी ने किया 9 हजार से ज्यादा की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन,दिया बड़ा तोहफा
Sharing Is Caring:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शनिवार को असम, मणिपुर और मिजोरम के दो दिवसीय दौरे पर हैं. इस दौरान वह विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. इस समय पीएम मोदी मिजोरम में हैं और उन्होंने रेल लाइन का उद्घाटन किया है. इसके साथ-साथ पीएम ने मिजोरम की राजधानी आईजोल में करीब 9 हजार से ज्यादा की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी किया. इसके बाद पीएम मोदी मणिपुर जाएंगे।बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8,070 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली बैराबी-सैरांग नई रेल लाइन का उद्घाटन किया, जो मिजोरम की राजधानी को पहली बार भारतीय रेल नेटवर्क से जोड़ेगी.

1000586361

चुनौतीपूर्ण पहाड़ी क्षेत्र में निर्मित इस रेल लाइन परियोजना में जटिल भौगोलिक परिस्थितियों में 45 सुरंगें बनाई गई हैं. इसके अतिरिक्त, इसमें 55 बड़े पुल और 88 छोटे पुल भी शामिल हैं. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं यहां मिजोरम के लेंगपुई हवाई अड्डे पर हूं. दुर्भाग्य से, खराब मौसम के कारण, मुझे खेद है कि मैं आइजोल में आपके साथ शामिल नहीं हो पा रहा हूं, लेकिन मैं इस माध्यम से भी आपके प्यार और स्नेह को महसूस कर सकता हूं।इससे पहले मिजोरम के मुख्यमंत्री लालदुहोमा ने कहा कि आज हमारे राज्य के लिए एक ऐतिहासिक दिन है. बैराबी-सैरांग रेलवे और सैरांग रेलवे स्टेशन के उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री का मिजोरम में स्वागत करते हुए हमें अत्यंत गौरव का अनुभव हो रहा है. यह एक ऐतिहासिक उपलब्धि है जो कनेक्टिविटी और प्रगति की हमारी यात्रा में एक नया अध्याय जोड़ेगी. आज यहां प्रधानमंत्री की उपस्थिति पूर्वोत्तर के विकास और एक समावेशी, परस्पर जुड़े भारत के विजन के प्रति आपकी अटूट प्रतिबद्धता का एक सशक्त प्रतीक है. यह रेलवे लाइन सिर्फ़ एक इंजीनियरिंग उपलब्धि नहीं है. यह समावेशिता, राष्ट्रीय एकीकरण और हमारे लोगों की साझा आकांक्षाओं का प्रतीक है. यह मिजोरम को शेष भारत के और भारत को मिज़ोरम के और करीब लाती है।मणिपुर में 2023 में भड़की हिंसा के बाद पीएम मोदी का 862 दिनों बाद यह पहला दौरा है. विपक्ष लगातार पीएम मोदी पर इसी बात को लेकर हमला बोल रहा था कि वे मणिपुर क्यों नहीं जा रहे हैं. ताजा जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी अब से कुछ देर पहले मिजोरम पहुंचे हैं।पीएम मोदी के दौरे को लेकर अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री सबसे पहले मिजोरम की राजधानी में 51.38 किलोमीटर लंबी बैराबी-सैरांग रेलवे परियोजना का उद्घाटन करेंगे, जिससे आइजोल पूर्वोत्तर में गुवाहाटी, अगरतला और ईटानगर के बाद रेल से जुड़ने वाला चौथा राजधानी शहर बन जाएगा।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post