आज शाम को पीएम मोदी ने बुलाई कैबिनेट की अहम बैठक,बनाया जाएगा सत्र के लिए रणनीति
संसद के विशेष सत्र के बीच आज शाम को केंद्रीय मंत्रिमंडल (मोदी कैबिनेट) की बैठक बुलाई गई है. यह बैठक शाम 6:30 बजे होगी. सूत्रों के मुताबिक, बैठक में संसद के सत्र को पुराने भवन से नए संसद भवन में ले जाने के लिए स्वीकृति दी जाएगी.इसके अलावा कैबिनेट की बैठक में किन मुद्दों पर चर्चा होगी, इस बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है. चूंकि यह बैठक विशेष सत्र के पहले दिन ही बुलाई गई है, इसलिए मंत्रिमंडल की ओर से देश से जुड़े कुछ बड़े फैसले लिए जाने की संभावना है.सोमवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक से पहले भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंत्रियों के संग एक मीटिंग की. यह मीटिंग संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी के कमरे में बुलाई गई।
सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में मंत्री प्रह्लाद जोशी, धर्मेंद्र प्रधान, भूपेंद्र यादव, अनुराग ठाकुर, अर्जुन राम मेघवाल और वी मुरलीधरन शामिल हुए. संसद का पांच दिवसीय विशेष सत्र सोमवार (18 सितंबर) से ही शुरू हुआ है. यह 22 सितंबर तक चलेगा. सत्र की शुरुआत पुराने संसद भवन में ही हुई. भारतीय संसद के 75 वर्ष के सफर को याद करते इस विषय पर चर्चा की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण के माध्यम से की.पीएम मोदी से अपने भाषण के दौरान संसद में सांसदों, पूर्व प्रधानमंत्रियों, पत्रकारों और इसकी विभिन्न सेवाओं में लगे सभी कर्मचारियों की ओर से दिए गए योगदान का जिक्र करते हुए उनके प्रति आभार जताया. पुराने संसद भवन से नए संसद भवन में जाने को उन्होंने बेहद भावुक क्षण बताया. सोमवार (19 सितंबर) को संसद का कामकाज नए संसद भवन में ट्रांसफर होने की संभावना है. राज्यसभा की ओर से एक संसदीय बुलेटिन जारी कर सोमवार को ही दोनों सदनों के सभी सांसदों को संसद के सेंट्रल हॉल में ग्रुप फोटो खिंचाने के लिए बुलाया गया है. इसके बाद संसद की समृद्ध विरासत को मनाया जाएगा और 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया जाएगा।