पीएम मोदी ने लोगों से की अपील,कहा-22 जनवरी को मनाएं पूरे देश में दिवाली,घरों में जलाएं श्रीराम ज्योति

 पीएम मोदी ने लोगों से की अपील,कहा-22 जनवरी को मनाएं पूरे देश में दिवाली,घरों में जलाएं श्रीराम ज्योति
Sharing Is Caring:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार (30 दिसंबर) को अयोध्या में महर्षि वाल्मिकी हवाई अड्डे, नई ट्रेनों और रेलवे स्टेशन सहित कई अन्य विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वह 22 जनवरी को अयोध्या न आएं. आपने 550 साल से अधिक समय तक इंतजार किया है कुछ और समय इंतजार करें.उन्होंने कहा, “हर किसी की इच्छा है कि 22 जनवरी के आयोजन का हिस्सा बनने के लिए वो स्वयं अयोध्या आए, लेकिन हर किसी का आना संभव नहीं है. इसलिए सभी रामभक्तों से मेरा आग्रह है कि 22 जनवरी को एक बार विधिपूर्वक कार्यक्रम हो जाने के बाद, अपनी सुविधा के अनुसार वो अयोध्या आएं और 22 जनवरी को यहां आने का मन न बनाएं।

IMG 20231230 WA0036

पीएम मोदी ने कहा, इस भव्य आयोजन की तैयारी सालों से चल रही है और इसमें कोई व्यवधान नहीं होना चाहिए. यहां भीड़ मत लगाइए, क्योंकि मंदिर कहीं नहीं जा रहा है. यह सदियों तक रहेगा. ‘घरों में श्रीराम ज्योति जलाएं’प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से यह भी अपील की है कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के मौके अपने घरों में श्रीराम ज्योति जलाएं. उन्होंने कहा, ” ये ऐतिहासिक क्षण भाग्य से हम सभी के जीवन में आया है. इस मौके पर आप सभी 140 करोड़ देशवासी 22 जनवरी को अपने घरों में श्रीराम ज्योति जलाएं और दीपावली मनाएं।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post