भारत से रूस जा रहा विमान अफगानिस्तान में हुआ क्रैश,4 क्रू मेंबर्स समेत 6 लोग बताए जा रहे हैं लापता

अफगानिस्तान के बदख्शां में प्लेन क्रैश हो गया. अफगानिस्तान मीडिया ने दावा किया कि विमान भारतीय था और इसने भारत से रूस के लिए उड़ान भरी थी. हालांकि, डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने भारतीय विमान होने के दावे से इनकार कर दिया. DGCA के सूत्रों ने बातचीत में बताया कि अफगानिस्तान में क्रैश प्लेन भारत का नहीं बल्कि रूस का फाल्कन 10 था. इसने भारत के गया से रूस के ज़ुकोवस्की के लिए उड़ान भरी थी. इसमें चार क्रू मेंबर्स समेत 6 लोग सवार थे. सभी लोग लापता हैं।दरअसल, शुरूआत में अफगानीस्तानी मीडिया ने दावा किया था कि जो प्लेन बदख्शां जिले के तोपखाना इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हुई है. वो भारता का है. हालांकि, इस पर MoCA और DGCA के सूत्रों ने मीडिया को बताया था कि उनके पास कोई निर्धारित जानकारी भारतीय एयरलाइन/ऑपरेटर की नहीं है. हमें लगता है कि दुर्घटनाग्रस्त विमान कोई चार्टर प्लेन है, जिसकी जांच अफगानिस्तान से की जा रही है।