पित्रोदा ने कांग्रेस पार्टी का असली चेहरा बेनकाब कर दिया,भाजपा ने सैम पित्रोदा के बयान पर खड़ा किया सवाल
कांग्रेस पार्टी में आंतरिक सुधार की मांग और उसके वैश्विक कनेक्शन की खबरों पर नया विवाद छिड़ गया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने राहुल गांधी को टैग करते हुए एक X पोस्ट में पार्टी में बदलाव की जरूरत बताई है। इस पर बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने तीखी प्रतिक्रिया दी और पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की किताब का हवाला देकर राहुल गांधी की समझ पर सवाल उठाया। साथ ही, इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के चेयरमैन सैम पित्रोदा के एक बयान पर त्रिवेदी ने कांग्रेस को भारत विरोधी वैश्विक साजिश का हिस्सा बताते हुए हमला बोला।’कांग्रेस के सीनियर नेता दिग्विजय सिंह ने हाल ही में एक्स पर एक पोस्ट किया। इसमें उन्होंने राहुल गांधी को सीधे संबोधित करते हुए पार्टी में सुधार की बात कही। दिग्विजय ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘सामाजिक और आर्थिक मुद्दों पर तो आप बढ़िया काम कर रहे हैं। इसके लिए आपको पूरे नंबर मिलते हैं लेकिन अब थोड़ा कांग्रेस पर भी ध्यान दीजिए, क्योंकि कांग्रेस में भी चुनाव आयोग की तरह रिफॉर्म की जरूरत हैं। आपने संघटन सृजन के साथ शुरुआत तो कर दी है लेकिन हमें एक ज्यादा डिसेंट्रलाइज्ड फंक्शनिंग की जरुरत है।

मुझे पता है आप करेंगे, क्योंकि आप कर सकते हैं। एकमात्र समस्या यह है कि आपको ‘मनाना’ आसान नहीं है। जय सिया राम..।”दिग्विजय की पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, ‘यह कांग्रेस पार्टी का अंदरूनी मामला है। इसमें कुछ भी बहुत जरूरी नहीं है। दिग्विजय सिंह ने राहुल गांधी की समझ पर सवाल नहीं उठाया। अपनी किताब ‘द प्रॉमिसड लैंड’ के चैप्टर 24 में बराक ओबामा ने लिखा था कि वह एक ऐसे स्टूडेंट की तरह हैं जो अपने टीचर को इंप्रेस करने की जल्दबाजी में कई तरह के हाव-भाव और एक्सप्रेशन देता है, लेकिन उसमें असली ज्ञान और गंभीरता की कमी है। जब कोई अमेरिकी राष्ट्रपति किसी के बारे में कोई राय बनाता है, तो वह बहुत लंबे समय तक अमेरिका के आर्काइव्स में दर्ज हो जाती है। उसके बाद, उन्हें अमेरिका की बड़ी-बड़ी यूनिवर्सिटीज़ ने इन्वाइट किया है। क्या यह हैरानी की बात नहीं लगती? यह राहुल गांधी की सभी विदेश यात्राओं की निष्पक्षता और तटस्थता पर सवाल उठाता है।”सुधांशु त्रिवेदी ने इसके बाद इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के चेयरमैन सैम पित्रोदा के एक हालिया बयान पर भी कांग्रेस को घेरा। त्रिवेदी ने कहा, ‘राहुल गांधी के लंबे समय के सलाहकार सैम पित्रोदा, जो उनके दिवंगत पिता के भी सलाहकार थे और उनकी विचारधारा और सोच के निर्माता हैं, ने अनजाने में कांग्रेस पार्टी का असली चेहरा बेनकाब कर दिया है। कल एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ‘ग्लोबल प्रोग्रेसिव अलायंस’ नाम के एक गठबंधन का हिस्सा है, और राहुल गांधी इसमें हिस्सा लेने जर्मनी गए थे। यह गठबंधन एक ऐसे संगठन से जुड़ा है जो कई ऐसे संगठनों के नेटवर्क का हिस्सा है जो भारत विरोधी हैं और भारत विरोधी बातें फैलाते हैं। जब सैम पित्रोदा से ग्लोबल प्रोग्रेसिव अलायंस और कांग्रेस के बीच संबंध के बारे में पूछा जाता है, तो वह खुद बताते हैं कि राहुल गांधी इसके प्रेसीडियम में हैं और सैम पित्रोदा इसके सदस्य हैं’सुधांशु त्रिवेदी ने आगे कहा, ‘सैम पित्रोदा के बयान के बाद, मैं कांग्रेस पार्टी से पूछना चाहता हूं कि क्या वे भारत विरोधी वैश्विक साज़िश का हिस्सा बन गए हैं, क्या वे भारत विरोधी वैश्विक ताकतों के नापाक गठजोड़ का हिस्सा बन गए हैं?’ वहीं, बीजेपी प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने दिग्विजय के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘दिग्विजय सिंह कह रहे हैं कि कांग्रेस पार्टी आज ‘परिवार के स्वामित्व वाली कंपनी’ बन चुकी है जहां पर वही व्यक्ति सारे निर्णय ले सकता है जो उस परिवार में जन्म ले रहा है। अन्य कोई व्यक्ति कांग्रेस पार्टी में आगे नहीं बढ़ सकता है। कोई व्यक्ति केवल इसलिए जनप्रतिनिधि नहीं बन सकता कि उसके दादाजी या नानाजी कई पदों पर रहे। दिग्विजय सिंह कह रहे हैं कि कांग्रेस के सारे निर्णय गांधी परिवार के लोग लेते हैं। मैंने भी कांग्रेस पार्टी से त्यागपत्र देते हुए यही बात कही थी।’
