साजिश के तहत मुस्लिम समाज के लोगों को परेशान किया जा रहा है,मंच से खूब गरजे तेजस्वी

 साजिश के तहत मुस्लिम समाज के लोगों को परेशान किया जा रहा है,मंच से खूब गरजे तेजस्वी
Sharing Is Caring:

तेजस्वी यादव आज पटना के गांधी मैदान में वक्फ संशोधन के खिलाफ मुस्लिम संगठनों की रैली में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि ये देश किसी के बाप का नहीं है. स्वतंत्रता आंदोलन में सभी लोगों के पूर्वजों ने कुर्बानी दी है। गांधी मैदान में ‘वक्फ बचाओ दस्तूर बचाओ’ कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि साजिश के तहत मुस्लिम समाज के लोगों को परेशान किया जा रहा है लेकिन राष्ट्रीय जनता दल और हमारे नेता लालू प्रसाद यादव मुस्लिम समाज के साथ हैं और अंतिम सांस तक हमलोग उनकी लड़ाई लड़ते रहेंगे।पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि बिहार में किसी भी कीमत पर पूरब से पश्चिम, उत्तर से दक्षिण हिंदुस्तान की सरजमीं का हर एक-एक इंच, हर पन्ना चीख-चीखकर इस बात की गवाही देता है कि हमारे स्वतंत्रता संग्राम की लड़ाई में चाहे हिंदू हो या मुसलमान, सिख हो या ईसाई सब लोगों ने इस देश की आजादी के लिए कुर्बानी देने का काम किया है.

IMG 20250629 WA0027

ये देश किसी के बाप का देश नहीं है. ये हम सबों का देश है। सबसे महत्वपूर्ण बात ये कि आपकी जमीन को छीना जा रहा है. अब भाजपा सत्ता से जाने वाली है तो हम सब के गरीब, पिछड़ा, अति पिछड़ा और दलित सब लोगों के वोट के अधिकार को छीना जा रहा है. मतदाता सूची में संशोधन के नाम पर आपके वोट के अधिकार को छीनने का प्रयास किया जा रहा है. ये बहुत बड़ी साजिश है. इसलिए आपलोग सचेत रहियेगा और ऐसा होने मत दीजिएगा।आपको बताएं कि वक्फ बिल संशोधन के खिलाफ मुस्लिम संगठनों का पटना के गांधी मैदान में बड़ा जुटान हुआ है.इमारत-ए-शरिया फुलवारी शरीफ की ओर से इसका आयोजन किया गया. सभी प्रमुख दलों को आमंत्रण भेजा गया था. आरजेडी, कांग्रेस और जेडीयू के बड़े नेताओं को बुलाया गया था।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post