आज दूसरी बार ट्रायल के दौर से गुजरेगी पटना-हावड़ा वंदे भारत,इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन

 आज दूसरी बार ट्रायल के दौर से गुजरेगी पटना-हावड़ा वंदे भारत,इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन
Sharing Is Caring:

पटना से हावड़ा के बीच अब वंदे भारत ट्रेन के स्वतंत्रता दिवस अथवा इसके पहले चलाए जाने की उम्मीद अब कम है। अभी तक इस ट्रेन का ट्रायल रन सफल नहीं हुआ है। शनिवार को इस प्रस्तावित पटना हावड़ा वंदे भारत ट्रेन का दोबारा ट्रायल रन लिया जाएगा।इस क्रम में जो भी परेशानियां आएंगी, उसे दूर कर किराये पर निर्णय लिया जाएगा। आधिकारिक सूत्रों की मानें तो पटना से हावड़ा के बीच चेयरकार का किराया 1,460 रुपये के आसपास होगा, 20230704 lko dgp mn vande bharat train 009 0 jpg 1689990047जबकि एक्सीक्यूटिव क्लास का किराया लगभग 2,650 रुपये होगा। कैटरिंग शुल्क अभी तक तय नहीं हो सका है। एक-दो दिनों में इसे भी तय कर लिया जाएगा।पटना से हावड़ा के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस पांच स्टेशनों पर रुकेगी। पटना जंक्शन से प्रस्थान कर पटना साहिब रुकेगी। यहां से सीधे मोकामा जंक्शन रुकेगी। Vande bharat Trainफिर लखीसराय, आसनसोल स्टेशन पर रुकेगी। इन दोनों स्टेशनों के बीच जसीडीह में भी इसके ठहराव पर मंथन जारी है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post