CWC की बैठक में पार्टी नेताओं ने ली शपथ!एकजुट होकर करेंगे काम

 CWC की बैठक में पार्टी नेताओं ने ली शपथ!एकजुट होकर करेंगे काम
Sharing Is Caring:

नई गठित कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की हैदराबाद में हुई बैठक में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इस साल के अंत में होने वाले पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव और उसके बाद लोकसभा चुनाव में जीत के लिए पार्टी नेताओं को एकजुट होकर काम करने की नसीहत दी. इस बैठक में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी के अलावा प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) के अध्यक्ष, CLP, विधान मंडल दल के नेता और ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी ( एआईसीसी) के पदाधिकारी शामिल थे.इस साल के आखिरी तक मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में होने वाले चुनाव और उसके बाद लोकसभा चुनाव से पहले हुई इस बैठक में खरगे ने मूल रूप से तीन बिंदुओं पर जोर डाला।

IMG 20230917 WA0033

पहली पार्टी की ढांचागत मजबूती, दूसरी गुटबाजी छोड़कर एक दूसरे के साथ मिलकर काम करने और तीसरी होने वाले चुनावों के लिए अचूक रणनीति बनाकर वोटरों से लगातार संपर्क बनाए रखना. इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, “आज ऐतिहासिक दिन है. 1948 में आज ही के दिन हैदराबाद आजाद हुआ. कांग्रेस ने लंबी लड़ाई लड़ी. नेहरू जी और सरदार पटेल ने हैदराबाद को मुक्त कराया. आज इस बैठक से ठोस संदेश का इंतजार देश कर रहा है. उन्होंने कहा कि भविष्य की चुनौतियां संविधान को बचाने की है. एससी, एसटी, ओबीसी, महिलाओं, गरीबों, अल्पसंख्यकों के अधिकारों को बचाने की चुनौती है. कांग्रेस ने अपने 138 सालों के गौरवशाली इतिहास में एक से बड़ी एक चुनौतियों पर विजय हासिल की है. खरगे ने कहा, ‘अगले दो-तीन महीने में पांच राज्यों में चुनाव होना है. जम्मू कश्मीर में भी विधानसभा चुनाव हो सकते हैं. लोकसभा चुनाव महज छह महीने दूर हैं. इसलिए हमें वोटरों के साथ लगातार संपर्क में रहना है. उनके सवालों का जवाब देना है. विरोधियों द्वारा फैलाई जा रही झूठी बातों की काट करनी है और मुद्दा तथा तथ्यों पर आधारित अपनी बात रखनी है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post