पाकिस्तान के पूर्व PM इमरान खान हुए गिरफ्तार,PTI समर्थकों ने आंदोलन की दी चेतावनी
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को राजधानी इस्लामाबाद में गिरफ्तार कर लिया गया है. इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के वकील फैसल चौधरी ने पूर्व प्रधानमंत्री की गिरफ्तारी की पुष्टि की है.वही बता दें कि पाकिस्तान रेंजर्स ने इस्लामाबाद हाईकोर्ट के बाहर से इमरान खान को गिरफ्तार किया है.दरअसल बता दें कि इमरान की गिरफ्तारी ‘अलकादिर ट्रस्ट केस’ में हुई है. पीटीआई नेता इमरान की गिरफ्तारी के बाद उनके समर्थक नाराज हो गए हैं. पीटीआई ने इमरान की गिरफ्तारी के बाद प्रदर्शन का ऐलान किया है.वहीं, इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद इस्लामाबाद पुलिस ने बयान भी जारी किया है. इस्लामाबाद आईजी ने कहा कि इमरान की गिरफ्तारी कादिर ट्रस्ट केस में हुई है. फिलहाल हालात सामान्य हैं. आईजी ने बताया कि धारा 144 लागू कर दी गई है. अगर किसी ने नियमों का उल्लंघन किया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. वहीं, पीटीआई के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट में बताया गया है कि हाईकोर्ट के बाहर गिरफ्तारी के दौरान हुई धक्का-मुक्की में इमरान के वकील बुरी तरह घायल हो गए हैं.