रिश्ते सही करने में पाकिस्तान की भी होनी चाहिए जिम्मेदारी,बोले उमर अब्दुल्ला

जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला ने ICC चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया के पाकिस्तान नहीं जाने की संभावनाओं पर कहा, “यह कौन सी नई बात है. कई सालों से दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली गई है. टूर्नामेंट के लिए न जाना बीसीसीआई का अपना फैसला है. मैंने हमेशा कहा है कि इन दोनों देशों में बेहतर रिश्ते कायम करना सिर्फ हमारे देश की जिम्मेदारी नहीं है.” उन्होंने आगे कहा, “अगर बेहतर रिश्ते बनाने है तो इसमें पाकिस्तान की भी जिम्मेदारी बनती है. इस तरह के हमले जो हो रहे हैं वह नहीं होने चाहिए, जिस तरह का माहौल है वह नहीं होना चाहिए, पाकिस्तान को भी इसमें अपनी भूमिका निभानी होगी जिससे दोनों देशों के रिश्ते बेहतर हों.”
Comments