नीतीश कुमार को भारत रत्न देने के लिए ओवैसी के विधायक विधानसभा में रखेंगे प्रस्ताव,बोले-इनके वजह से शर्मिंदा हैं बिहारवासी
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एनडीए (NDA) में शामिल होने पर विपक्ष हमलावर है. इस बीच एआईएमआईएम (AIMIM) के विधायक और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान (Akhtarul Iman) ने नीतीश कुमार पर जोरदार हमला किया है. तंज कसते हुए कहा कि नीतीश कुमार को तो भारत रत्न अभी ही मिलना चाहिए. आने वाले विधानसभा सत्र के दौरान विधानसभा में वह एक प्रस्ताव रखेंगे. उन्होंने कहा कि कर्पूरी ठाकुर को उनकी समाजवादी विचारधारा को लेकर मरणोपरांत भारत रत्न दिया गया है. अब नीतीश कुमार को अपने वादों से पलटने पर और धोखा देने पर उनकी जिंदगी में ही भारत रत्न दे दिया जाए.अख्तरुल ईमान ने कहा कि नीतीश कुमार रंग बदलने में गिरगिट से भी आगे निकल चुके हैं. जिनके जुमलों पर कोई एतबार नहीं उसका नाम नीतीश कुमार है. उन्होंने कहा कि आज नीतीश कुमार की वजह से बिहारवासी शर्मिंदा हैं. उन्होंने कहा कि उनके मन यह छुपा हुआ था कि इन्हें ही दूल्हा (प्रधानमंत्री उम्मीदवार) बनाया जाए लेकिन खुलकर नहीं बोल रहे थे. दूल्हा नहीं बनाया गया तो नाराज हो गए. कहा कि नीतीश कुमार के एनडीए में शामिल होने से बिहार का नुकसान हुआ है.अख्तरुल ईमान ने आरजेडी और कांग्रेस पर भी निशाना साधा. कहा कि हम लोग शुरू दिन से सांप्रदायिक शक्तियों का विरोध करते हैं. हम लोग चाहते हैं न्याय पर आधारित समाजवादी विचारधारा के साथ धर्मनिरपेक्षता का दामन पकड़े हुए जो लोग आगे बढ़ेंगे हम लोग उनके साथ हैं. जिन लोगों ने हमारी पार्टी तोड़ दी थी मैं उसका भी सहन कर सकता हूं. सवाल यह पैदा होता है कि देश हित में, जनहित में, राष्ट्रहित में साम्प्रदायिकता कहीं से मुनासिब नहीं है. इसको रोकना चाहिए और धन्य हैं वे लोग जो इस काम को रोक रहे हैं.अख्तरुल ईमान ने कहा कि अगर कोई साथ ना भी देता है तो हम अकेला चलो से काम करते हैं. अकेले भी हम लोग हिम्मत रखते हैं और चल रहे हैं. इंडिया गठबंधन में एआईएमआईएम के शामिल होने पर अख्तरुल ईमान ने कहा कि हम लोगों ने तो खुलकर कहा था लेकिन सवाल यह पैदा होता है कि यह लोग कसमें खा लिए हैं कि माइनॉरिटी के किसी लीडरशिप को हम उभरने नहीं देंगे।