ओवैसी को मिल गया राजद का जवाब,गठबंधन में शामिल होने के लिए करना होगा ये काम!

 ओवैसी को मिल गया राजद का जवाब,गठबंधन में शामिल होने के लिए करना होगा ये काम!
Sharing Is Caring:

एआईएमआईएम के बिहार प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव को पत्र लिखा है. उन्होंने यह पत्र एआईएमआईएम को महागठबंधन में शामिल करने के लिए लिखा है. इस पर अब आरजेडी के सांसद मनोज झा की प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने मीडिया से बातचीत में वे असदुद्दीन ओवैसी को सलाह देते नजर आए.आरजेडी सांसद मनोज झा ने कहा, “मैं एक ही बात कहूंगा कि असदुद्दीन ओवैसी का जनाधार हैदराबाद में है. बिहार में उनके चुनाव लड़ने से क्या होता है नहीं होता है ये असदुद्दीन ओवैसी भी जानते हैं और उनके सलाहकार भी जानते हैं.

1000544903

अगर आपकी मंशा है कि बीजेपी की नफरत वाली राजनीति को शिकस्त दी जाए तो कई बार चुनाव न लड़ने का फैसला भी उसी तरह का फैसला होगा. मुझे उम्मीद है उस पर विचार करेंगे.” मनोज झा ने साफ कहा कि कई बार चुनाव में ऐसे क्षण आते हैं जब आप न लड़ने का फैसला लेते हैं. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव ने एक लंबी लकीर खींच दी है. आप (ओवैसी) उस संदर्भ में सोचिए. आरजेडी सांसद ने कहा कि इस लकीर को समझते हुए असदुद्दीन ओवैसी से आग्रह करता हूं कि ये चुनाव बहुत महत्वपूर्ण है.बता दें कि असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी चाहती है कि वह महागठबंधन के साथ लड़े. इसको लेकर एआईएमआईएम के विधायक अख्तरुल ईमान ने आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव को चिट्ठी लिखी है. इसमें उन्होंने एआईएमआईएम को महागठबंधन में शामिल करने के लिए आग्रह किया है. कहा है, ”अगर हम लोग मिलकर लड़ेंगे तो सेक्युलर वोटों का बिखराव नहीं होगा. अगली सरकार महागठबंधन की बनेगी.”

Comments
Sharing Is Caring:

Related post