विपक्षी एकता पर फिर लगा पलीता,AAP पर माकन का हमला,बोले-केजरीवाल एक भ्रष्ट नेता

दिल्ली और पंजाब में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस एक दूसरे की विपक्षी पार्टियों के तौर पर हैं जबकि केंद्र में इन पार्टियों के बीच बीजेपी के खिलाफ एकजुट होने की कवायद चल रही है.बता दें कि अगले साल देश में लोकसभा चुनाव होने वाले है।ऐसे में सभी राजनीतिक दल अपनी अपनी तैयारी में लगे हुए है।हालांकि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को सीबीआई की ओर से समन भेजा गया था. जिसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने उन्हें कॉल करके कहा कि थि वह इस मुश्किल घड़ी में उनके साथ खड़े हैं।दरअसल बता दें कि इधर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी के शरद पवार लगातार ही विपक्षी दलों को एकजुट करने की कोशिश में लगे हुए हैं।हाल ही के दिनों में नीतीश कुमार ने दिल्ली की यात्रा कर विपक्षी दलों को एकजुट करने और बीजेपी के खिलाफ लोकसभा चुनाव में मोर्चेबंदी अभियान शुरू कर दिया है।वही दूसरी तरफ बता दें कि की कांग्रेस की ओर से यह भी कहा जा रहा है कि जल्द ही राहुल गांधी विपक्षी नेताओं की सभा बुलाएंगे और उन्हें संबोधित करेंगे.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय माकन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा कि केजरीवाल एक भ्रष्ट नेता हैं. माकन ने अपने ट्विटर हैंडल पर बहुत बड़ा पोस्ट लिखा है. इसमें उन्होंने कहा है कि लोगों को केजरीवाल के साथ नहीं जाना चाहिए. भ्रष्टाचार की मदद से उन्होंने कई राज्यों में कांग्रेस को नुकसान पहुंचाया है और बीजेपी की मदद की है.