लोकसभा में सरकार के खिलाफ विपक्ष लाएगा अविश्वास प्रस्ताव

 लोकसभा में सरकार के खिलाफ विपक्ष लाएगा अविश्वास प्रस्ताव
Sharing Is Caring:

INDIA गठबंधन आज लोकसभा में मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएगी. कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया है. वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर आज भारत ने जी-20 नेताओं की मेजबानी की तैयारी पूरी कर ली है. अमेरिका, ब्रिटेन से लेकर दुनिया के कई बड़े राजनेता जब जी-20 की बैठकों में भाग लेने भारत पहुंचेंगे, तब उनका दिल खोलकर स्वागत करेगा नया बना ‘प्रगति मैदान’. प्रगति मैदान के रीडेवलपमेंट का काम लंबे समय से चल रहा था,Screenshot 2023 07 25 13 07 08 33 40deb401b9ffe8e1df2f1cc5ba480b12 जो अब 26 जुलाई को उद्घाटन के लिए तैयार है. चलिए जानते हैं देश-विदेश के मेहमानों का स्वागत करने जा रहे वेन्यू की खासियत…प्रगति मैदान को संभालने का काम आईटीपीओ करता है. मीटिंग्स, इंसेंटिव्स, कॉन्फ्रेंस और एग्जीबिशन के लिए ये भारत में सबसे बड़ा वेन्यू है. करीब 123 एकड़ में फैला प्रगति मैदान ओपन स्पेस और कवर्ड स्पेस दोनों तरह की सुविधा लोगों को उपलब्ध कराता है.sansad 1रीडेवलपमेंट के बाद इवेंट्स के लिए यहां मौजूद कवर्ड स्पेस के साथ अब ये दुनिया के टॉप-10 एग्जीबिशन एंड कंवेंशन कॉम्प्लेक्स में शामिल हो गया है. इसका नाम अब जर्मनी के हैनोवर एग्जीबिशन सेंटर और शंघाई के नेशनल एग्जीबिशन एंड कंवेंशन सेंटर की फेहरिस्त में शामिल हो चुका है. इसे इंडिया एग्जीबिशन एंड कंवेंशन के तौर पर नई पहचान मिली है. इसका इंफ्रास्ट्रक्चर भारत की वर्ल्ड-क्लास इवेंट्स आयोजित करने की क्षमता को दिखाता है.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post