श्वेत पत्र पर चर्चा के दौरान विपक्षी सांसद कर रहे हैं हंगामा,निर्मला सीतारमण दे रही हैं जवाब

 श्वेत पत्र पर चर्चा के दौरान विपक्षी सांसद कर रहे हैं हंगामा,निर्मला सीतारमण दे रही हैं जवाब
Sharing Is Caring:

गुरुवार को केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने यूपीए सरकार के कार्यकाल श्वेत पत्र पेश किया। श्वेत पत्र वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा पेश किया गया। वहीं अब इस श्वेत पत्र पर लोकसभा में चर्चा जारी है। चर्चा की शुरुआत वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने की। इस दौरान यूपीए सरकार की योजनाओं और घोटालों को लेकर जबरदस्त हमला बोला। वित्त मंत्री ने कहा कि इनकी सरकार के दौरान हर रोज नए घोटाले सामने आते थे। हर रोज घोटालों और गबनों की ही चर्चा होती रहती थी। वित्त मंत्री ने कहा कि यूपीए की सरकार के दौरान पिछले दरवाजे से सरकारी योजनाओं के ठेके बांट दिए जाते थे। सीतारमण ने कोयला घोटाले पर बोलते हुए कहा कि यूपीए की सरकार के दौरान कोयले को राख बना दिया और हमारी सरकार ने कोयले को हीरा बना दिया। वित्त मंत्री ने कहा कि इनकी सरकार में गुटका बनाने वाली कंपनियों को कोयले की खदानों का ठेका दे दिया जाता था लेकिन मोदी सरकार में पारदर्शी तरीके से ऑनलाइन ठेका दिया गया।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post