केजरीवाल पर भड़के नेता प्रतिपक्ष,बोले-अपने पापों के डर से AAP नेता चला रहे हैं फर्जी अभियान

 केजरीवाल पर भड़के नेता प्रतिपक्ष,बोले-अपने पापों के डर से AAP नेता चला रहे हैं फर्जी अभियान
Sharing Is Caring:

दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने दावा किया है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी ने शराब घोटाला तथा अन्य घोटाले करके जो पाप किए हैं, उनकी सजा के बारे में सोचंकर वे डर गए हैं. आप सरकार के कार्यकाल के दौरान घोटालों की वजह से दिल्ली के खजाने को करोड़ों रुपए का नुकसान पहुंचा है. अब गिरफ्तारी के डर से वह दिल्ली में फर्जी अभियान चलवा रहे हैं. उन्हें यह नहीं भूलना चाहिए कि जो पाप किए हैं, उनकी सजा तो भुगतनी ही होगी.रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से आम आदमी पार्टी के नेता एक फर्जी अभियान में जुटे हुए हैं. आप नेता यह दिखाने की कोशिश कर रहे हैं कि दिल्लीवाले चाहते हैं कि केजरीवाल मुख्यमंत्री बने रहें।

IMG 20231208 WA0023

बिधूड़ी ने सवाल पूछा है कि क्या यह अभियान भी उसी तरह का फर्जी अभियान नहीं है, जो अक्सर आम आदमी पार्टी अपने पक्ष में करने का दावा करती रही है. हमारे सारे विधायक दूध के धुले हैं और हमने सर्वे करके ही उन्हें पार्टी का उम्मीदवार बनाया था. बीजेपी नेता बिधूड़ी के मुताबिक सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि दिल्ली में जिस इलाके में शराब की दुकान खोली जाएगी, वहां की महिलाओं के बीच इसका सर्वे कराया जाएगा. नई शराब नीति लागू करने के लिए उन्होंने गली-गली में शराब के ठेके खुलवा दिए और वहां भी फर्जी सर्वे करवाए होंगे. उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति भ्रष्टाचार में लिप्त है तो फिर जनता से पूछकर उसे सजा नहीं मिलती बल्कि इसके लिए कानून अपना काम करता है. जनता यह तय नहीं कर सकती कि किसी को अपराध की क्या सजा दी जाए, यह अधिकार तो अदालत का है. बिधूड़ी का कहना है कि दिल्ली के सीएम के भविष्य के बारे में फैसला तो विधानसभा चुनावों में होगा।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post