उपराष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष बता रहा बीजेपी की नैतिक हार,इंडिया गठबंधन के नेताओं ने भी किया था खेल

 उपराष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष बता रहा बीजेपी की नैतिक हार,इंडिया गठबंधन के नेताओं ने भी किया था खेल
Sharing Is Caring:

उपराष्ट्रपति चुनाव में NDA के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन ने INDIA के सुदर्शन रेड्डी को 152 वोटों से हरा दिया. राधाकृष्णन को 452 तो रेड्डी को 300 वोट मिले. इंडिया गठबंधन के पास 315 सांसद हैं. ऐसे में उसे उम्मीद से कम वोट मिले. इसके बाद कहा जा रहा है कि कुछ सांसदों ने क्रॉस वोटिंग की. जानकारी के मुताबिक, जिन सांसदों ने ये किया वो महाविकास अघाड़ी के हैं. एनडीए को इस क्रॉस वोटिंग के जरिए 10 से 13 ज्यादा वोट मिले. ये 10 से 13 सांसद गठबंधन की किस पार्टी के हैं, इंडिया इसपर विचार कर रहा है.चुनाव में कुल 752 वैध और 15 अवैध वोटिंग हुई. उपराष्ट्रपति निर्वाचन के लिए 377 वोट की जरूरत थी. क्रॉस वोटिंग पर शिवसेना (UBT) के नेता संजय राउत ने कहा कि क्रॉस वोटिंग की बात कौन कर रहा है.

1000585299

यह एनडीए के कुछ लोग कर रहे हैं. हमारे जितने वोट थे वो आंकड़ा हमारे पास आया है. हमको 300 वोट मिले हैं और 15 वोट जो अवैध हुए हैं वो 15 वोट सुदर्शन रेड्डी के सामने ही आंकड़ा लिखा है. एक फिर भी कुछ कारण से उन मतों को अवैध ठहरा दिया गया.मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने कहा कि आंकड़ों में भले ही राधाकृष्णन की जीत हुई, लेकिन असल में बीजेपी की नैतिक और राजनीतिक हार हुई है. उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए मतदान 9 सितंबर सुबह 10 बजे आरंभ हुआ था, जो शाम पांच बजे समाप्त हुआ. मतदान खत्म होने के करीब ढाई घंटे के बाद चुनाव परिणाम घोषित किए गए.राज्यसभा के महासचिव और निर्वाचन अधिकारी पी सी मोदी ने नतीजों की घोषणा की और कहा कि कुल 98.2 प्रतिशत मतदान हुआ. राधाकृष्णन को 452 तथा विपक्ष के प्रत्याशी बी. सुदर्शन रेड्डी को 300 वोट हासिल हुए. उन्होंने बताया कि इस मतदान में निर्वाचक मंडल के कुल 781 सदस्यों में से 767 (एक डाक मतपत्र समेत) ने मतदान किया था, जिसमें 15 वोट अवैध करार दिए गए.बीजेपी सांसद संजय जायसवाल ने दावा किया कि लगभग 40 विपक्षी सांसदों ने अपनी अंतरात्मा की आवाज़ सुनी और किसी न किसी रूप में एनडीए उम्मीदवार के समर्थन में मतदान किया. 40 विपक्षी सांसदों के समर्थन के उनके दावे में अवैध करार दिए गए कई मतों की बात भी शामिल है. NDA नेताओं का कहना है कि महाराष्ट्र के कुछ विपक्षी सांसदों ने राधाकृष्णन के समर्थन में मतदान किया।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post