प्रारंभिक परीक्षा के लिए सिर्फ 100 रुपए देना होगा शुल्क,स्वतंत्रता दिवस पर CM नीतीश का बड़ा ऐलान

स्वतंत्रता दिवस पर बिहार सीएम नीतीश ने सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों को बड़ी खुशखबरी दी है. उन्होंने कहा कि आयोग की भर्तियों में अब प्रारंभिक परीक्षा के लिए केवल 100 रुपए शुल्क देना होगा. वहीं मुख्य परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को कोई एग्जाम फीस नहीं देनी होगी. सीएम ने कहा कि राज्य सरकार के इस कदम से प्रदेश के लाखों युवाओं को लाभ होगा.सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि राज्य के युवाओं को सरकारी नौकरी एवं रोजगार के अधिक अवसर प्रदान करने के लिए और उनका भविष्य सुरक्षित करने के लिए हमारी सरकार ने कई ठोस कदम उठाए हैं.

अब राज्य सरकार ने युवाओं के हित में एक और निर्णय लिया है. उन्होंने कहा कि मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि राज्यस्तरीय सरकारी नौकरी हेतु सभी आयोगों (बिहार लोक सेवा आयोग/ बिहार कर्मचारी चयन आयोग/ बिहार तकनीकी सेवा आयोग/ बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग/ केन्द्रीय सिपाही चयन पर्षद आदि) के द्वारा आयोजित की जाने वाली प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षाओं के शुल्क में एकरूपता लाते हुए अभ्यर्थियों को परीक्षा शुल्क में बड़ी छूट प्रदान करने का निर्णय लिया गया है।नीतीश कुमार ने कहा कि सभी भर्ती आयोग को अब प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए मात्र 100 रुपए का शुल्क रखने का निर्देश दिया गया है. वहीं प्रारंभिक परीक्षा पास कर मुख्य परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को अब कोई परीक्षा शुल्क नहीं देना होगा. राज्य में अधिक से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी और रोजगार मिले ये शुरू से ही हमारी प्राथमिकता रही है. राज्य सरकार की इस पहल से युवा और प्रोत्साहित होकर अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकेंगे।