नीतीश कुमार से बातचीत के सवाल पर बोले शरद पवार-आगे बातचीत होने की उम्मीद है

शरद पवार ने चुनावी रुझानों पर कहा कि देश के नजरिए से यह चित्र बहुत ही आशादायक है. विशेष तौर पर उत्तर प्रदेश में जो बीजेपी का विचार था, उससे अलग परिणाम आया है. बीजेपी को जो जगहें मिली हैं, वहां का मार्जिन कम हुआ है. कल की बैठक के लिए मैं दिल्ली जाऊंगा. नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू से बातचीत के सवाल पर शरद पवार ने कहा कि मेरी किसी से बातचीत नही हुई, लेकिन आगे बातचीत होने की उम्मीद है. वहीं, उन्होंने कहा कि राम मंदिर को लेकर जो माहौल बनाया गया था, उसका जवाब जनता ने दिया है।
Comments