शादी के सवाल पर रायबरेली में बोले राहुल गांधी,अब जल्दी ही करनी पड़ेगी शादी..
प्रियंका गांधी चुनाव प्रचार के लिए आज रायबरेली पहुंचे. जहां उन्होंने जनसभा को संबोधित किया. बता दें, राहुल गांधी रायबरेली के साथ-साथ वायनाड से भी चुनाव मैदान में खड़े हैं. रायबरेली में रैली को संबोधित करते हुए शादी के सवाल पर राहुल गांधी ने कहा कि अब शादी जल्दी करनी पड़ेगी।राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस की सरकार आते ही कर्जा माफ करना पहला काम होगा. दूसरा काम किसानो के लिए कानूनी सपोर्ट प्राइस लेके आयंगे. राहुल गांधी ने तीसरा काम गिनाते हुए कहा कि किसानो को 30 दिन के अंदर बिमा का पैसा देना तीसरा काम होगा.राहुल गांधी ने कहा कि रायबरेली से 100 साल पुराना रिश्ता है और यहां आकर बहुत खुशी हो रही है. राहुल गांधी ने एक किस्सा सुनाते हुए कहा कि मैंने एक वीडियो में कहा था की मेरी दो माता है, एक इंद्रा जी और एक सोनिया जी. ये बात मेरी मां को अच्छी नहीं लगी और बोली की तुम्हरी दो माता कैसे हो सकती है. मैंने माता जी से कहा की इंद्रा जी ने मेरी रक्षा की मुझे रास्ता दिखाया और आपने भी इसलिए मेरी दो माता है. राहुल गांधी ने कहा कि रायबरेली मेरी दोनों माताओं की क्रम भूमि है, इसीलिए मैं यहां रायबरेली से चुनाव लड़ने आया हूं।