न्याय यात्रा के शुभारंभ पर राहुल गांधी ने बीजेपी पर साधा निशाना,कहा-मणिपुर को भारत का हिस्सा नहीं मानती है बीजेपी और आरएसएस
भारत जोड़ो न्याय यात्रा के शुभारंभ पर राहुल गांधी ने कहा, मणिपुर में शासन का बुनियादी ढांचा विफल हो गया है, यह शर्मनाक है कि प्रधानमंत्री ने राज्य का दौरा नहीं किया। शायद नरेंद्र मोदी, बीजेपी और आरएसएस के लिए मणिपुर भारत का हिस्सा नहीं है।
बीजेपी की राजनीति के कारण मणिपुर ने वह खो दिया है जो उसके पास कीमती है।मणिपुर में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, 2004 से मैं राजनीति में हूं। पहली बार मैं हिंदुस्तान के एक प्रदेश में गया, जहां शासन व्यवस्था ध्वस्त हो गई थी, जिसे हम मणिपुर कहते थे, वह मणिपुर रहा ही नहीं, लेकिन प्रधानमंत्री आपके आंसू पोंछने, आपसे गले लगने नहीं आए।
Comments