नीतीश के एनडीए में शामिल होने की चर्चा पर बोले पूर्व सांसद अरुण कुमार-नीतीश कुमार अगर पीएम मोदी का पैर पकड़ लेंगे तो वह कहेंगे कि आ जाइए

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार फिर से एनडीए में जाएंगे या नहीं इसका तो पता नहीं लेकिन सियासी गलियारों में बयानबाजी जारी है. पहले जीतन राम मांझी और अब पूर्व सांसद अरुण कुमार ने भी बड़ा बयान दिया है. कहा कि नीतीश कुमार एक बार फिर पलटी मार सकते हैं. इसमें कोई चौंकाने वाली बात नहीं है. नीतीश कुमार पलटी मार के लिए जाने जाते हैं. तेजस्वी यादव ने उनका नाम ही पलटूराम रख दिया है इसमें कोई नई बात नहीं है।पूर्व सांसद और लोजपा नेता अरुण कुमार ने कहा कि नरेंद्र मोदी दयावान व्यक्ति हैं. नीतीश कुमार अगर नरेंद्र मोदी का पैर पकड़ लेंगे तो वह कहेंगे कि आ जाइए. बता दें कि अरुण कुमार से पहले पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी का बयान आया था कि खरमास के बाद नीतीश कुमार बड़ा फैसला ले सकते हैं।

. पलटी मार सकते हैं. अब पूर्व सांसद अरुण कुमार ने इस तरह का बयान दिया है।हालांकि अरुण कुमार ने अंतिम फैसला बीजेपी पर छोड़ दिया. कहा कि भारतीय जनता पार्टी को नीतीश कुमार को एनडीए में शामिल करना है, मुझे तो करना नहीं है. हम एक मिशन और विजन के साथ चल रहे हैं. बिहार को विकसित बनाने के लिए जो विकल्प चिराग पासवान के रूप में है. अरुण कुमार ने आगे यह भी कहा कि मैंने नीतीश कुमार के साथ 16 वर्षों तक काम किया. नीतीश कुमार को मैं अच्छे तरीके से जानता हूं।