17 सितंबर को मैनें पीएम मोदी को एक हजार करोड़ रुपए दिए थे-सीएम केजरीवाल ने लगाए आरोप

 17 सितंबर को मैनें पीएम मोदी को एक हजार करोड़ रुपए दिए थे-सीएम केजरीवाल ने लगाए आरोप
Sharing Is Caring:

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शराब घोटाले मामले को लेकर संग्राम छिड़ा हुआ है. इस मामले में अब केंद्रीय जांच एजेंसी ने आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को भी समन भेज दिया है. शनिवार को सीएम केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बड़ी बात कही. उन्होंने तंज भरे लहजे में कहा कि ’17 सितंबर की शाम 7 बजे मैंने पीएम नरेंद्र मोदी को 1 हजार करोड़ रुपये दिए थे. कर लो गिरफ्तार. तो क्या ये लोग मान लेंगे।वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर दिल्ली की नई आबकारी नीति में कथित घोटाले की जांच कर रही CBI की ओर से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को समन भेजे जाने के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेता से मुलाकात है. 165804937262d3d35cabe3dये मुलाकात कल रात में हुई है।वही बता दें कि सीबीआई ने शराब घोटाले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरबिंद केजरीवाल को तलब किया है.इसके साथ ही जांच एजेंसी ने 16 अप्रैल को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पूछताछ के लिए बुलाया है. रविवार सुबह 11 बजे दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के चीफ केजरीवाल की सीबीआई के सामने पेशी होगी. जांच एजेंसी इस मामले में दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।वही आपकों बतातें चले की केजरीवाल को तलब किए जाने के बाद आम आदमी पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी को जमकर निशाना साधा. kejriwalआप नेता संजय सिंह ने अडानी के मुद्दे पर मुखर रहने के कारण अरविंद केजरीवाल जी के साथ ऐसा किया गया है. मगर इससे कुछ होना जाना नहीं है. हमारी लड़ाई जारी रहेगी. संजय सिंह ने कहा कि अत्याचार का अंत जरूर होगा.वही आपकों मालूम हो कि आप नेता संजय सिंह ने कहा कि अरविंद केजरीवाल जी ने दिल्ली विधानसभा में प्रधानमंत्री मोदी जी के खिलाफ भ्रष्टाचार का सच उजागर किया था. सीबीआई की नोटिस उसी की सजा है.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post