मिलिंद देवड़ा के शिवसेना में शामिल होने पर बोले CM शिंदे,ये तो ट्रेलर है पिक्चर अभी बाकी है…

 मिलिंद देवड़ा के शिवसेना में शामिल होने पर बोले CM शिंदे,ये तो ट्रेलर है पिक्चर अभी बाकी है…
Sharing Is Caring:

कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद पूर्व सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मिलिंद देवड़ा रविवार को शिवसेना शिंदे गुट में शामिल हो गए. शिवसेना शिंदे गुट में शामिल होने को मिलिंद देवड़ा ने भावुक क्षण बता दिया और पीएम मोदी और सीएम एकनाथ शिंदे की जमकर प्रशंसा की. अपने भाषण में मिलिंद देवड़ा ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि अब कांग्रेस का एकमात्र ही उद्देश्य है पीएम मोदी का विरोध करना. वहीं, सीएम एकनाथ शिंदे ने मिलिंद देवड़ा को शिवसेना में स्वागत करते हुए कहा कि ये तो ट्रेलर है पिक्चर अभी बाकी है.उन्होंने कहा, “श्रीकांत तो डॉक्टर है, मैं तो डॉक्टर नहीं हूं, लेकिन विश्वास में लेकर मैने डेढ़ साल पहले ऑपरेशन कर डाला, जबकि मैं डॉक्टर भी नहीं हूं।

IMG 20240114 WA0038

मुझे क्या मिला, उससे ज्यादा जरूरी है कि देश को क्या दे सकता हूं.”उन्होंने कहा, “लोग घर मे बैठने वालों को साफ करेंगे. उनके झगड़े में पड़ा तो अपना काम भी प्रभावित होता है…इसलिए नहीं पड़ता हूं. मैंने डेढ़ साल में छुट्टी नहीं ली है.मैं हेलीकॉप्टर से खेती करने जाता हूं यह आरोप लगता है. मैं CM हूं. कम टाइम में मुझे काम करना पड़ता है. हेलीकॉप्टर से फोटोग्राफी नहीं करता हूं. फोटोग्राफी से खेती बेहतर है.”उन्होंने कहा, “मुंबई को गड्ढे मुक्त करना है.स्वच्छता अभियान चल रहा है. 2 वर्षो में करेंगे. मुंबई देश का नंबर एक का शहर करेंगे. गरीबी हटी नहीं, गरीब हट गया. पीएम मोदी मोदी ने गरीबों के लिए काम किया. वो सबके लिए काम करते हैं. सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास. वो मुंबई आते हैं तो बाकी लोग परेशान होते हैं. दुनिया की अर्थव्यवस्था चरमरा गई है. हमारी अर्थव्यवस्था बढ़ रही है.”उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के उद्योग बढ़ाने हैं. आपकी वजह से उद्योग भी यहां आएंगे. हमारी नयी सरकार थी फिर भी हमने 1 लाख 10 हजार करोड़ के उद्योग दावोस से यहां लाये. इस साल भी दावोस से MOU साइन करके यहां लाएंगे. मैंने बहुत सारे दौरे किये हैं. राज्य और राज्य के बाहर, फील्ड पर काम करने वाला व्यक्ति हूं.मैं ऑफिस से काम नहीं करता हूं.इसके पहले मिलिंद देवड़ा ने कहा, ” मैं एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में कांग्रेस के साथ अपने परिवार का 55 साल पुराना रिश्ता खत्म कर रहा हूं. मेरी राजनीति सदैव सकारात्मक एवं प्रगतिशील रही है. उन्होंने कहा कि मेरी विचारधारा आम लोगों की सेवा करना है. हम सभी को गर्व है कि आज महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे बहुत मेहनती हैं. सभी के लिए उपलब्ध हैं और जमीनी नेता हैं. वह आम आदमी के दर्द और आकांक्षाओं को समझते हैं।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post