कांग्रेस के सभी बैंक खातों को फ्रीज किये जाने पर बोले पार्टी नेता,केंद्र सरकार ऐसा कर हमें डरा नहीं सकती

 कांग्रेस के सभी बैंक खातों को फ्रीज किये जाने पर बोले पार्टी नेता,केंद्र सरकार ऐसा कर हमें डरा नहीं सकती
Sharing Is Caring:

आयकर विभाग की इस कार्रवाई के विरोध में आज हजारों कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविन्दर सिंह लवली के नेतृत्व में दिन दयाल उपाध्याय मार्ग स्थित कांग्रेस ऑफिस के बाहर सड़क पर विरोध प्रदर्शन किया.कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हाथों में ‘‘हर जोर जुल्म की टक्कर में संघर्ष हमारा नारा है’’ लिखी तख्तियों के माध्यम से अपना विरोध प्रदर्शित किया. इस दौरान तानाशाही बीजेपी होश में होश में आओ, आदि के नारे लगा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रोष जताया.विरोध प्रदर्शन के दौरान लवली ने बीजेपी पर हमलावर होते हुए कहा कि सत्ता के नशे में चूर केंद्र सरकार विपक्षी दलों के खिलाफ ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स का दुरुपयोग कर लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं की अखंडता पर लगातार हमला कर रही है, जिससे कांग्रेस पार्टी डरने वाली नही है. पार्टी अपनी विचारधारा के अनुरुप दृढ़ संकल्प और अटूट भावना के साथ बीजेपी की क्रूर कार्यवाही का सीधा मुकाबला करेगी.अरविंदर सिंह लवली ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार के आयकर विभाग का सहारा लेकर कांग्रेस पार्टी के खातों को फ्रीज करने की कार्यवाही के बाद साफ हो गया है कि उन्होंने न सिर्फ कांग्रेस की वित्तिय स्थिरता पर हमला किया है बल्कि यह गणतंत्र देश के लोकतांत्रिक मूल्यों पर भी जबरदस्त हमला है.अरविंदर सिंह लवली ने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को देश भर में मिल रहे आपार जनसमर्थन और यात्रा के यूपी में प्रवेश होने पर बीजेपी पूरी तरह से घबरा गई है. यही वजह है कि उनके इशारे पर आयकर विभाग द्वारा कांग्रेस पार्टी के मुख्य खाते के अलावा क्राउडफंडिंग अभियान से जुड़े खाते और युवा कांग्रेस के खाते को फ्रीज करने की कार्यवाही की गई है, जो बीजेपी में पनपते भय को दर्शाती है.कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक मुकेश शर्मा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा इलेक्टोरल बॉन्ड पर रोक लगाने और सभी राजनीतिक दलों के चंदे का ब्यौरा देने के फैसले से भाजपा बौखला गई है. इसी कारण कांग्रेस के कामकाज में रोक लगाने की बदनीयत से भाजपा ने खासकर हमारी पार्टी के बैंक खातों को फ्रीज कर दिया है.कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक मुकेश शर्मा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा इलेक्टोरल बॉन्ड पर रोक लगाने और सभी राजनीतिक दलों के चंदे का ब्यौरा देने के फैसले से भाजपा बौखला गई है. इसी कारण कांग्रेस के कामकाज में रोक लगाने की बदनीयत से भाजपा ने खासकर हमारी पार्टी के बैंक खातों को फ्रीज कर दिया है.मुकेश शर्मा के मुताबिक इलेक्टोरल बॉन्ड से अनैतिक तरीके से भाजपा ने बीते 7-8 वर्षों से पूंजीपतियों से हजारों करोड़ का चंदा लेकर चुनिंदा मित्रों को लाभ पहुॅचाने का काम किया है.मुकेश शर्मा के मुताबिक इलेक्टोरल बॉन्ड से अनैतिक तरीके से भाजपा ने बीते 7-8 वर्षों से पूंजीपतियों से हजारों करोड़ का चंदा लेकर चुनिंदा मित्रों को लाभ पहुॅचाने का काम किया है.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post