Ola S1 Pro Sport बना भारत का पहला ADAS सेफ्टी फीचर वाला स्कूटर,जानिए क्या है खासियत?

 Ola S1 Pro Sport बना भारत का पहला ADAS सेफ्टी फीचर वाला स्कूटर,जानिए क्या है खासियत?
Sharing Is Caring:

भारत में इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है. लोग पेट्रोल से चलने वाले वाहनों की तुलना में अब इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को ज्यादा पसंद कर रहे हैं. इसी ट्रेंड को देखते हुए Ola Electric ने भी अपनी नई पेशकश के रूप में Ola S1 Pro Sport लॉन्च किया है. खास बात यह है कि यह देश का पहला स्कूटर है जिसमें ADAS (Advanced Driver Assistance System) जैसी हाई-टेक सेफ्टी तकनीक दी गई है.Ola S1 Pro Sport को कंपनी ने 15 अगस्त 2025 को लॉन्च किया है. हालांकि अभी इसकी केवल घोषणा की गई है और डिलीवरी जनवरी 2026 से शुरू होगी. ग्राहक इस स्कूटर को सिर्फ 999 रुपये देकर रिजर्व कर सकते हैं. इसकी शुरुआती कीमत 1.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है.दमदार डिजाइन और हल्का बॉडी स्ट्रक्चरOla ने अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को खासतौर पर स्पोर्टी लुक के साथ तैयार किया है.

1000572035

इसमें स्ट्रीट-स्टाइल फेयरिंग दी गई है जो इसे एक आक्रामक और मॉडर्न लुक देती है. इसके अलावा, इसमें कार्बन फाइबर का इस्तेमाल किया गया है, जिससे यह पहले की तुलना में हल्का हो गया है और परफॉर्मेंस और भी बेहतर मिलती है।ADAS सेफ्टी फीचरदरअसल, इस स्कूटर की सबसे बड़ी खासियत इसका ADAS सेफ्टी सिस्टम है. आमतौर पर यह फीचर केवल कारों में दिया जाता है, लेकिन अब पहली बार Ola ने इसे स्कूटर में शामिल किया है. यह राइडिंग को ज्यादा सुरक्षित और स्मार्ट बनाता है, क्योंकि इसमें कोलिजन वार्निंग, ब्लाइंड स्पॉट अलर्ट, अडैप्टिव क्रूज कंट्रोल और ट्रैफिक साइन रिकग्निशन जैसे फीचर्स मिलते हैं.बैटरी और रेंजOla S1 Pro Sport में कंपनी ने 5.2 kWh का बैटरी पैक दिया है. इस बैटरी को फुल चार्ज करने के बाद स्कूटर की रेंज 320 किलोमीटर तक बताई जा रही है. यह आंकड़ा इस स्कूटर को भारत की सबसे लंबी रेंज देने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में से एक बना देता है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post