रैपिड रेल को लेकर अब खत्म हुआ इंतजार,आज से गाजियाबाद से मेरठ तक दौड़ेगी Rapid Rail

 रैपिड रेल को लेकर अब खत्म हुआ इंतजार,आज से गाजियाबाद से मेरठ तक दौड़ेगी Rapid Rail
Sharing Is Caring:

दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। रक्षाबंधन से पहले आज यानी 18 अगस्त की दोपहर दो बजे से रैपिड रेल, नमो भारत ट्रेन गाजियाबाद से मेरठ तक दौड़ने लगेगी। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) ने इसकी जानकारी दी है। निगम ने बताया कि कि मेरठ साउथ आरआरटीएस स्टेशन से रविवार को अब यात्रियों को काफी सुविधा होगी, एनसीआर से मेरठ तक का सफर वे आसानी से तय कर पाएंगे। अब 42 किलोमीटर की यात्रा सुगम हो जाएगी।एनसीआरटीसी ने शनिवार को एक बयान में कहा कि 82 किलोमीटर लंबे रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) में से 42 किलोमीटर का हिस्सा रविवार की दोपहर दो बजे से शुरू हो जाएगा।

1000372795

अधिकारियों का कहना है कि इन आठ स्ट्रेच के खुलने से यात्रियों को बहुत राहत मिलेगी।साहिबाबाद से मेरठ साउथ तक स्टैंडर्ड कोच का किराया 110 रुपये होगा जबकि प्रीमियम कोच का किराया 220 रुपये होगा।दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर का कुल 42 किमी हिस्सा शुरू हो जाएगा, जिसमें गाजियाबाद के साहिबाबाद से मेरठ दक्षिण तक नौ स्टेशन शामिल हैं।दिल्ली और मेरठ के बीच कॉरिडोर के पूरे खंड में 25 स्टेशन होंगे।एनसीआरटीसी का लक्ष्य है कि जून 2025 तक दिल्ली और मेरठ के बीच का काम पूरा हो जाएगा।34 किलोमीटर के सेक्शन में 8 स्टेशनों पर ट्रेनें पहले से चल रहीं थीं।मोदीनगर नॉर्थ से मेरठ साउथ तक 9 स्टेशन हो जाएंगे शामिल। आठ किलोमीटर और बढ़ जाएगा इस स्ट्रेच का दायरा।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post