दरभंगा एम्स को लेकर अब सरकार 36.27 एकड़ जमीन का करेगी अधिग्रहण,पूर्व में हीं हो चुका है स्वीकृत

 दरभंगा एम्स को लेकर अब सरकार 36.27 एकड़ जमीन का करेगी अधिग्रहण,पूर्व में हीं हो चुका है स्वीकृत
Sharing Is Caring:

दरभंगा के शोभन में प्रस्तावित बिहार के दूसरे एम्स के लिए पूर्व में 150 एकड़ जमीन अधिग्रहण के बाद राज्य सरकार और 36.27 एकड़ जमीन का अधिग्रहण करेगी। हालांकि जमीन अधिग्रहण का प्रस्ताव पूर्व में स्वीकृत हो चुका है, अब सरकार ने इस मद में राशि जारी करने की स्वीकृति दी है।जमीन अधिग्रहण के लिए वर्ष 2022-23 में कुल 14 करोड़ 26 लाख 23 हजार की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है। इसके आलोक में वित्तीय वर्ष 2023-24 में जमीन अधिग्रहण के लिए 10.09 करोड़ खर्च की स्वीकृति दी गई है। राज्य में दूसरे एम्स की स्थापना को लेकर नवंबर 2021 में राज्य मंत्रिमंडल ने प्रस्ताव स्वीकृत किया था।वैकल्पिक भूखंड बहादुरपुर अंचल के एकमी-शोभन बाइपास सड़क के किनारे अवस्थित है।

IMG 20231202 WA0035

प्रस्तावित भूखंड के तहत बिहार सरकार के नाम से खतियानी रकवा के अनुसार कुल 152 एकड़ 67 डिसिमल जमीन है।यह जमीन राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग से अंतर विभागीय हस्तांतरण की गई है। विभाग के सूत्रों ने बताया अतिरिक्त अधिग्रहित जमीन पर सरकार की योजना पार्किंग के अलावा, कैंटीन व अन्य आधारभूत संरचना निर्माण की है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post