आयुष्मान कार्ड से अब फाइव स्टार हॉस्पिटल्स में होगा आम जनता का इलाज,जानिए कब से?

 आयुष्मान कार्ड से अब फाइव स्टार हॉस्पिटल्स में होगा आम जनता का इलाज,जानिए कब से?
Sharing Is Caring:

दिल्ली के सभी बड़े हॉस्पिटल जल्द ही आयुष्मान भारत बीमा के दायरे में आ जाएंगे. स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह ने बताया कि अब अगले 20-25 दिनों में ये बदलाव हो जाएगा. दिल्ली में सीएम रेखा गुप्ता के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार के 100 दिन पूरे हुए. इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री ने बड़े हॉस्पिटल्स को आयुष्मान भारत बीमा के दायरे में लाने की जानकारी दी।उन्होंने कहा कि दिल्ली में मैक्स, फोर्टिस और अपोलो जैसे अहम प्राइवे हॉस्पिटल ग्रुप्स अभी तक आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएमजेएवाई) में शामिल नहीं हुए हैं. इस योजना के डैशबोर्ड में अभी 11 सरकारी सुविधाओं के अलावा 82 दूसरे प्राइवेट हॉस्पिटल शामिल हैं. उनके मुताबिक, दिल्ली के प्राइवेट हॉस्पिटल साइन अप करने में हिचकिचा रहे थे क्योंकि पिछली आप सरकार ने दूसरी योजनाओं के तहत चल रही पेमेंट्स को मंजूरी नहीं दी थी।उन्होंने दिल्ली आरोग्य निधि (स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय द्वारा संचालित वित्तीय सहायता योजना) से समय पर पेमेंट हीं किया.

IMG 20250531 WA0005

उन्होंने कहा कि अब मैं सुनिश्चित करता हूं कि अगले 20-25 दिनों में सभी बड़े अस्पताल आयुष्मान भारत के तहत लिस्ट हो जाएंगे. मैं जल्द ही उनसे बात करूंगा।आयुष्मान भारत पीएमजेएवाई के तहत गरीब परिवारों के मरीजों को 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा मिलता है और 70 साल से ज्यादा आयु के मरीजों को 5 लाख रुपये का बीमा मिलता है. वहीं केंद्र 5 लाख रुपये का कवर देता है. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अपने मंत्रिमंडल की पहली बैठक के बाद कहा था कि दिल्ली सरकार लाभार्थियों को 5 लाख रुपये का अतिरिक्त टॉप-अप देगी।रिकार्ड से पता चलता है कि अब तक गरीब परिवारों से 3.16 लाख से ज्यादा लाभार्थियों को रजिस्टर्ड किया गया है. 70 साल से ज्यादा आयु के 30 हजार लोग इसमें रजिस्टर्ड हैं. योजना के लिए लाभार्थियों का चयन राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) के आंकड़ों और सामाजिक आर्थिक और जाति जनगणना 2011 के आधार पर किया जाता है. उन्होंने कहा कि अब तक 601 लाभार्थियों ने योजना के तहत सेवाओं का लाभ उठाया है।दिल्ली में स्वास्थ्य सेवा प्रतिनिधियों ने योजना का विस्तार करने से पहले इसकी वास्तविकता की जांच करने को कहा. उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत के तहत 62 प्राइवेट अस्पतालों में इनके डीटेल्स सार्वजनिक रूप से उपलब्ध हैं. यहां पर आंखों की देखभाल के लिए सुविधाएं हैं. जबकि दूसरे ट्रीटमेंट जैसे सामान्य सर्जरी, प्रसूति और स्त्री रोग और कार्डियोलॉजी से संबंधित सेवाएं दी जाती हैं।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post